सिवान: बिहार के सिवान में एक बार फिर सीएसपी संचालक बदमाशों की लूट का शिकार बने हैं. मामला नवतन थाना क्षेत्र का है जहां मठिया मोड़ स्थित एक सीएसपी सेंटर संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. सीएसपी संचालक विकास तिवारी ने बताया कि वह रोज की तरह अपने सेंटर पर ग्राहकों को पैसे देने का काम कर रहे थे. इसी बीच बाइक से 3 की संख्या में बदमाश आए और कनपटी पर पिस्टल सटाकर 1 लाख रुपए लूट लिए.
''हम रोज की तरह सीएसपी सेंटर पर काम कर रहे थे. एक बाइक पर तीन की संख्या में बदमाश आए और फिल्मी स्टाइल में कनपटी पर पिस्टल सटाकर 1 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. अपराधियों ने चेहरे को नकाब से ढंक रखा था, जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी है.''- विकास तिवारी, सीएसपी संचालक