नूंह: हसनपुर गांव में निजी फार्म हाउस में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन की कोचिंग ले रहे बच्चों पर हमले के मामले में नूंह सदर थाना पुलिस ने लूटपाट और फर्जी पेपर लीक से जुड़े दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. पुलिस ने दोनों ही मामलों में एक महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पेपर लीक और बच्चों से भारी फीस वसूलने के मामले में मुख्य सरगना की तलाश जारी है. जिसके ठिकानों पर पुलिस कई टीमें दबिश दे रही हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एफआईआर हसनपुर निवासी सरवर के बयान पर दर्ज हुई है. जिसमें सरवर ने बताया कि उन्होंने खेत में फार्म हाउस बनाया हुआ है. करीब 8 से 10 दिन पहले कुलदीप नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन पर बताया कि बच्चों के सेमिनार के लिए फॉर्म हाउस की जरूरत है. जिसके लिए उन्होंने हां कर दी. दो दिन बाद दो लड़कों को फार्म हाउस देखने के लिए भेजा. जिन्होंने फॉर्म हाउस देख बीस हजार रुपये एडवांस दिए.
17/18 जनवरी के लिए कुलदीप ने फार्म हाउस को बुक कर लिया. 17 जनवरी की दोपहर 12 बजे के करीब 6 युवतियां और 28 युवक फॉर्म हाउस पर पहुंचें. फार्म मालिक सुबह करीब 6 बजे फार्म हाउस पर पहुंचें तो सात आठ बदमाश डकैती की नीयत से फॉर्म हाउस की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश कर गए. सभी बदमाश लाठी डंडों से लैस थे, जबकि एक के पास पिस्टल थी. बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उनकी जेब से 60 हजार रुपए छीन लिए.
बदमाशों ने फार्म स्टाफ और सेमिनार में पहुंचे बच्चों से भी लूटपाट की. शोर शराबा होने पर डायल 112 पुलिस को सूचना दी. पुलिस को देख दो बदमाश डकैती की रकम को लेकर भाग गए, जबकि 6 बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया. जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम धर्मेंद्र, सुरेश, विष्णु, अंकित अजय व रवि बताए. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने बताया कि बीते वीरवार सूचना मिली की गांव हसनपुर में स्थित एक फार्म हाउस में पेपर लीक किया जा रहा है.