ETV Bharat / state

भिवानी की सरपंच कमला देवी को मिला गणतंत्र दिवस समारोह 2025 का आमंत्रण, देश भर के 500 बेहतरीन पंचायत प्रतिनिधियों को आया है बुलावा - REPUBLIC DAY 2025

झरवाई सरपंच कमला देवी गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली जायेंगी. आमंत्रण के बाद उन्हें बधाइयां मिल रही हैं.

REPUBLIC DAY 2025
भिवानी की सरपंच कमला देवी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2025, 5:21 PM IST

भिवानी: भारतीय संविधान के लागू होने के 75 साल पूरा होने पर केंद्र सरकार की ओर से जनभागीदारी पर विशेष फोकस किया जा रहा है. इसके तहत नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में राष्ट्र और समाज निर्माण में विशेष योगदान देने वाले 34 श्रेणियों के 10 हजार लोगों को निमंत्रण मिला है. समारोह में देश भर से 500 सरपंचों को आमंत्रण मिला है. इसमें भिवानी जिले के झरवाई गांव की सरपंच कमला देवी भी शामिल है. इनका चयन पंचायतों के माध्यम से सरकारी योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

कौन हैं सरपंच कमला देवीः भिवानी जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर एक छोटे का गांव झरवाई है. यहां की महिला सरपंच कमला देवी ने जल संरक्षण करने की मुहिम चलाई और उसने घर-घर जाकर सभी नलों को गलियों से घर में लगवाया. गली में पानी वेस्ट न हो, उसके लिए वॉल सिस्टम लगाया गया. इस मुहिम में ग्रामीणों ने उनका भरपूर सहयोग किया. शुद्ध जल के लिए गांव के जल घर (जल मीनार) पर क्लोरीन युक्त सिलेंडर का भी प्रबंध किया गया, ताकि गांव में साफ पानी सप्लाई हो सके. यही नहीं पानी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग स्लोगन भी दीवारों पर लिखवाए गए हैं.

सरपंच कमला देवी को गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के लिए बुलावा (Etv Bharat)


जल संरक्षण के लिए है सरपंच कमला देवी की अलग पहचानः सरपंच कमला देवी ने कहा कि महिला सरपंचों को ब्रांड एंबेसडर बनाना पारंपरिक रूढ़ियों को तोड़ने का प्रतीक है. सरपंच ने अपने द्वारा गांव झरवाई में करवाए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जब से वे गांव झरवाई की सरपंच बनी हैं, तभी से जल संरक्षण की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही हूं. गांव में जल संरक्षण की दिशा में किए गए बेहतरीन कार्यों के चलते उन्हें 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह 2025 (Republic Day Ceremony 2025) के लिए आमंत्रित किया गया है.

झरवाई के ग्रामीणों में खुशीः गांव झरवाई के ग्रामीण सरपंच के इस कार्य से काफी खुश हैं. ग्रामीण दिनेश का कहना है कि सरपंच साहिबा ने उनके गांव का नाम काफी रोशन किया है. इसके लिए उन्हें दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह का आमंत्रण मिला है. हम ग्रामीणों के लिए गर्व की बात है. वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के जल संरक्षण अधिकारी अशोक भट्टी ने बताया कि उनके विभाग की एक टीम ने गांव में जाकर निरीक्षण किया था. वहां महिला सरपंच कमला ने जल बचाने और पानी की शुद्धता को लेकर जो कार्य किया है, वह सराहनीय योग्य है. उनके काम से टीम काफी प्रभावित हुई.

ये भी पढ़ें

चरखी दादरी की मिनी को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मिला आमंत्रण, 'जल योद्धा' के रूप में जल संरक्षण का देंगी संदेश - JAL YODDHA MINI

भिवानी: भारतीय संविधान के लागू होने के 75 साल पूरा होने पर केंद्र सरकार की ओर से जनभागीदारी पर विशेष फोकस किया जा रहा है. इसके तहत नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में राष्ट्र और समाज निर्माण में विशेष योगदान देने वाले 34 श्रेणियों के 10 हजार लोगों को निमंत्रण मिला है. समारोह में देश भर से 500 सरपंचों को आमंत्रण मिला है. इसमें भिवानी जिले के झरवाई गांव की सरपंच कमला देवी भी शामिल है. इनका चयन पंचायतों के माध्यम से सरकारी योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

कौन हैं सरपंच कमला देवीः भिवानी जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर एक छोटे का गांव झरवाई है. यहां की महिला सरपंच कमला देवी ने जल संरक्षण करने की मुहिम चलाई और उसने घर-घर जाकर सभी नलों को गलियों से घर में लगवाया. गली में पानी वेस्ट न हो, उसके लिए वॉल सिस्टम लगाया गया. इस मुहिम में ग्रामीणों ने उनका भरपूर सहयोग किया. शुद्ध जल के लिए गांव के जल घर (जल मीनार) पर क्लोरीन युक्त सिलेंडर का भी प्रबंध किया गया, ताकि गांव में साफ पानी सप्लाई हो सके. यही नहीं पानी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग स्लोगन भी दीवारों पर लिखवाए गए हैं.

सरपंच कमला देवी को गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के लिए बुलावा (Etv Bharat)


जल संरक्षण के लिए है सरपंच कमला देवी की अलग पहचानः सरपंच कमला देवी ने कहा कि महिला सरपंचों को ब्रांड एंबेसडर बनाना पारंपरिक रूढ़ियों को तोड़ने का प्रतीक है. सरपंच ने अपने द्वारा गांव झरवाई में करवाए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जब से वे गांव झरवाई की सरपंच बनी हैं, तभी से जल संरक्षण की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही हूं. गांव में जल संरक्षण की दिशा में किए गए बेहतरीन कार्यों के चलते उन्हें 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह 2025 (Republic Day Ceremony 2025) के लिए आमंत्रित किया गया है.

झरवाई के ग्रामीणों में खुशीः गांव झरवाई के ग्रामीण सरपंच के इस कार्य से काफी खुश हैं. ग्रामीण दिनेश का कहना है कि सरपंच साहिबा ने उनके गांव का नाम काफी रोशन किया है. इसके लिए उन्हें दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह का आमंत्रण मिला है. हम ग्रामीणों के लिए गर्व की बात है. वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के जल संरक्षण अधिकारी अशोक भट्टी ने बताया कि उनके विभाग की एक टीम ने गांव में जाकर निरीक्षण किया था. वहां महिला सरपंच कमला ने जल बचाने और पानी की शुद्धता को लेकर जो कार्य किया है, वह सराहनीय योग्य है. उनके काम से टीम काफी प्रभावित हुई.

ये भी पढ़ें

चरखी दादरी की मिनी को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मिला आमंत्रण, 'जल योद्धा' के रूप में जल संरक्षण का देंगी संदेश - JAL YODDHA MINI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.