सपा सांसद आनंद भदौरिया से खास बातचीत. (Video Credit-Etv Bharat) लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और उनके नवरत्नों में गिने जाने वाले आनंद भदौरिया ने बीजेपी के गढ़ धौरहरा में समाजवादी पार्टी की साइकिल दौड़ा दी है. धौरहरा लोकसभा सीट पर पिछली दो बार से सांसद रेखा वर्मा को आनंद भदौरिया ने हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई संसदीय दल की बैठक के बाद सपा सांसद आनंद भदौरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर..
आनंद भदौरिया ने बताई जीत की वजह. (Photo Credit-Etv Bharat)
सपा सांसद आनंद भादरिया ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई नवरत्न नहीं है. यह बात नकारात्मक कैंपेन चलाने वाले भाजपा के लोग करते हैं. यह उनकी भाषा रहती है. दूसरी बात अखिलेश के करीबी होने की बात तो पार्टी में हम सब कार्यकर्ता हैं और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करते हैं. हर कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी है.
आनंद भदौरिया ने कहा कि धौरहरा लोकसभा क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ क्षेत्र है. सीतापुर और लखीमपुर में हमारी लोकसभा सीट बंटी हुई है. दोनों जिलों के जिला मुख्यालय से हम लोग दूर हैं. विकास कार्य इन दोनों जिला मुख्यालयों तक आते हैं और धौरहरा क्षेत्र तक आते-आते अटक जाते हैं. दिल्ली में नई सरकार बन रही है. हम लोग सरकार से प्रयास करेंगे की जनता के विकास से जुड़े सभी प्रस्ताव पूरे हों. मुझे अगर बाबू भी बनकर काम करना पड़ेगा तो मुझे इसमें खुशी होगी. केंद्र में हम लोगों की सरकार नहीं बन पाई है. ऐसे में हम मजबूत विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे.
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी polling live updates;शाम 5 बजे तक खीरी में खीरी 62.75 तो धौरहरा में खीरी 62.72 प्रतिशत मतदान - Kheri LOK SABHA SEAT VOTING
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में बिना अनुमति वाहन चलाने के आरोप में सांसद रेखा वर्मा बरी