मंदसौर।मध्यप्रदेश के चौथे व आखिरी चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को मालवा के दौरे पर आए. सीएम ने मंदसौर में दो जगहों पर आमसभा को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने एक निजी रिसोर्ट में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया. सम्मेलन में शहर के समाजसेवकों, व्यापारियों, वकीलों और धर्म प्रेमियों ने हिस्सा लिया. भाजपा के चार दशकों के सफर का जिक्र करते हुए उन्होंने देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
विपक्षी दल के बड़े नेता जमानत पर घूम रहे
मोहन यादव ने राहुल गांधी, प्रियंका के अलावा सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर कहा "ये लोग अभी जमानत पर बाहर हैं. कब अंदर हो जाएंगे किसी को नहीं पता." इसके साथ ही मोहन यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा "जेल जाने पर भी केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया लेकिन उनके मंत्री जेल गए तो तुरंत इस्तीफा ले लिया." सीएम ने जोर देकर कहा "कोई भी भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं, यह मोदी की गारंटी है."
ALSO READ: |