छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में मतगणना की तैयारियां पूरी, थ्री लेयर सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती - Loksabha election 2024 result - LOKSABHA ELECTION 2024 RESULT

राजनांदगांव में मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी है. यहां थ्री लेयर सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

vote counting in Rajnandgaon Loksabha
राजनांदगांव में मतगणना की तैयारियां (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 3, 2024, 10:54 PM IST

थ्री लेयर सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती (ETV BHARAT)

राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों पर 4 जून को मतगणना है. मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट में भी मतगणना की तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से पूरी की जा चुकी है. थ्री लेयर सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना 8 बजे से शुरू होगी.

16 से 21 राउंड में होगी वोटों की गिनती:राजनांदगांव के छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन बसंतपुर परिसर में मंगलवार सुबह से मतगणना होगी. मतगणना के लिए यहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. लगभग 400 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं. थ्री लेयर सुरक्षा के बीच वेयरहाउस में मतगणना होगी. यहां सुरक्षा के लिए आईटीबीपी, अर्धसैनिक बल और जिला पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं. इसके साथ ही 16 से 21 राउंड के बीच वोटों की गिनती की जाएगी.

इन दिग्गजों के बीच है मुकाबला: छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.यहां छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी से संतोष पांडे प्रत्याशी है. दोनों के बीच टाइट फाइट है. दोनों दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि राजनांदगांव की जनता किस दल को अपना आशीर्वाद देती है.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट: सभी 11 लोकसभा सीटों पर 1720 राउंड में होगी वोटों की गिनती - Lok Sabha Election Results 2024
4 जून को मतगणना की फुलफ्रूफ तैयारी, सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती - Counting Of Votes
छत्तीसगढ़ में थ्री लेयर सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती, सीसीटीवी से रखी जाएगी काउंटिंग सेंटर पर नजर - Balodabazar Counting Venue

ABOUT THE AUTHOR

...view details