राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों पर 4 जून को मतगणना है. मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट में भी मतगणना की तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से पूरी की जा चुकी है. थ्री लेयर सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना 8 बजे से शुरू होगी.
राजनांदगांव में मतगणना की तैयारियां पूरी, थ्री लेयर सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती - Loksabha election 2024 result - LOKSABHA ELECTION 2024 RESULT
राजनांदगांव में मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी है. यहां थ्री लेयर सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 3, 2024, 10:54 PM IST
16 से 21 राउंड में होगी वोटों की गिनती:राजनांदगांव के छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन बसंतपुर परिसर में मंगलवार सुबह से मतगणना होगी. मतगणना के लिए यहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. लगभग 400 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं. थ्री लेयर सुरक्षा के बीच वेयरहाउस में मतगणना होगी. यहां सुरक्षा के लिए आईटीबीपी, अर्धसैनिक बल और जिला पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं. इसके साथ ही 16 से 21 राउंड के बीच वोटों की गिनती की जाएगी.
इन दिग्गजों के बीच है मुकाबला: छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.यहां छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी से संतोष पांडे प्रत्याशी है. दोनों के बीच टाइट फाइट है. दोनों दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि राजनांदगांव की जनता किस दल को अपना आशीर्वाद देती है.