मेरठः Lok Sabha Election 2024:उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के 8 जिलों में लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होना है. चुनाव आयोग पहले ही नामांकन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन भी जारी कर चुका है. आज जिन सीटों पर नामांकन शुरू होने उनमें अरुण गोविल, हेमालिनी जैसे बड़े नाम भी मैदान में उतरने जा रहे हैं. आईए जानते हैं यूपी की किन सीटों पर दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है और पार्टियों ने वहां से किस-किस नेता को उतारा है.
मेरठ लोकसभा सीट
भाजपा- अरुण गोविल
सपा- भानु प्रताप सिंह
बसपा- देवव्रत त्यागी
रावण की ससुराल में भाजपा ने राम को उतारा: जाट लैंड की सबसे महत्वपूर्ण सीट मेरठ मानी जाती है. भाजपा यहां लगातार तीन बार से जीतती आ रही है. भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल मेरठ से हैट्रिक लगा चुके हैं. लेकिन, भाजपा ने इस बार उनका टिकट काटकर टीवी के 'राम' अरुण गोविल को उतारा है. जबकि सपा ने भानु प्रताप सिंह और बसपा ने देवव्रत त्यागी को टिकट दिया है.
रामपुर-मुरादाबाद की तरह मेरठ सपा में भी फूट: रामपुर और मुरादाबाद लोकसभा सीट की तरह ही मेरठ में भी सपा उम्मीदवार को लेकर पेंच फंसा है. सपा ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भानु प्रताप को टिकट तो दे दिया है लेकिन, यहां से उम्मीदवार बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. लखनऊ में सपा के वरिष्ठ नेता और सीट के दावेदार डेरा डाले हुए हैं.
पीएम मोदी मेरठ में 31 को करेंगे बड़ी चुनावी रैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. लेकिन, हर चुनाव की तरह इस बार भी उनके प्रचार की शुरुआत मेरठ से होने जा रही है. मेरठ में पीएम मोदी 31 मार्च को बड़ी चुनावी रैली करेंगे. इसके जरिए मोदी पश्चिम यूपी की 27 सीटों को साधने का प्रयास करेंगे.
गाजियाबाद लोकसभा सीट
भाजपा- अतुल गर्ग
सपा/कांग्रेस- डॉली शर्मा (कांग्रेस)
बसपा- ?
हमेशा रहा भाजपा का कब्जा, क्या कांग्रेस तोड़ पाएगी रिकॉर्ड: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर ये चौथा लोकसभा चुनाव होगा. सीट 2008 में अस्तित्व में आई. पहले गाजियाबाद हापुड़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आता था. जब से सीट बनी है तब से इस पर भाजपा का कब्जा रहा है. पहले चुनाव 2009 में राजनाथ सिंह जीते थे. उसके बाद 2014 और 2019 में जनरल वीके सिंह ने यहां से भाजपा को जीत दिलाई थी. इस बार भाजपा ने उनका टिकट काटकर अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार डॉली शर्मा पर भरोसा जताया है. बता दें कि इंडिया गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में है. बसपा ने अभी अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.
बागपत लोकसभा सीट
भाजपा- राजकुमार सांगवान (RLD)
सपा/कांग्रेस- मनोज चौधरी
बसपा- प्रवीण बैंसल
चौधरी परिवार के गढ़ में हमेशा जीता जाट प्रत्याशी: चौधरी चरण सिंह का गढ़ कही जाने वाली बागपत सीट पर हमेशा जाटों का ही दबदबा रहा है. अब तक इस सीट पर 14 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से 13 बार जाट बिरादरी का सदस्य ही जीतकर संसद भवन पहुंचा है. वर्तमान में भाजपा के सत्यपाल सिंह सांसद हैं. लेकिन, इस बार भाजपा का रालोद से गठबंधन है. भाजपा ने बागपत सीट रालोद को दी है. रालोद ने राजकुमार सांगवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि, सपा ने मनोज चौधरी और बसपा ने प्रवीण बंसल को मैदान में उतारा है.
बुलंदशहर लोकसभा सीट
भाजपा- डॉ भोला सिंह
सपा/कांग्रेस- शिवराम वाल्मीकि (कांग्रेस)
बसपा- गिरीश चंद्र जाटव