ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी का दौर जारी है. इसी सिलसिले में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल सोमवार रात ग्वालियर पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से ग्वालियर लोकसभा को लेकर चर्चा की साथ ही राहुल गांधी की यात्रा पर भी निशाना साधा.
अमित शाह के दौरे के बाद हलचल तेज
लोकसभा का दौर शुरू होते ही बीजेपी पूरी तरह ऐक्टिव हो चुकी है, खासकर ग्वालियर चंबल अंचल में रविवार को आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद रायशुमारी को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. सभी लोकसभाओं में प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी के लिए अलग अलग मंत्रियों को लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के बीच जाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसी के तहत कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी ग्वालियर पहुंचे थे.
'राय शुमारी सामान्य प्रक्रिया'
मंत्री प्रहलाद पटेल ने लोकसभा प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी नेताओं से राय शुमारी की. मीडिया से चर्चा में उन्होंने इसे पार्टी की सामान्य लोकतांत्रिक व्यवस्था बताया. उनका कहना है कि राय शुमारी करना पार्टी की एक सामान्य प्रक्रिया है. ये सब अनुशासन में होता है.
ये भी पढ़ें: |