जोधपुर.लोकसभा चुनाव में संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी घोटाले का मामला फिर से गरमा गया है. हाल ही में संजीवनी पीड़ित संघ द्वारा इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला गया. एक शॉर्ट मूवी भी जारी की गई. इसके बाद से लगातार ऐसे पंफलेट वितरित हो रहे हैं, जिनमें शेखावत को इस मामले में आरोपी बताया गया है. अब जोधपुर निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले को लेकर प्रसंज्ञान लिया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि जो पंफलेट वितरित हो रहे हैं, उन पर प्रकाशक और प्रेस का नाम अंकित नहीं है. जांच के लिए दो एआरओ को जिम्मेदारी की गई है. उनकी रिपोर्ट पर चुनाव के आयोग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.