राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया संवेदनशील बूथों का जायजा, अपराधियों के खिलाफ रहेगी सख्ती - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान का वातावरण बनाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने कई उपाय किए हैं. जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में धौलपुर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान निरंतर जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों के कस्बों व गांव में फ्लैग मार्च कर रहे हैं और मतदाताओं से निरंतर संवाद स्थापित कर रहे हैं.

District Collector and Superintendent of Police took stock of sensitive and highly sensitive polling stations.
जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 2:00 PM IST

धौलपुर. लोकसभा चुनाव के लिए व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने गुरुवार को राजाखेड़ा थाना इलाके के कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने खुडिला, आमकापुरा, अम्बरपुर और थाना दिहौली इलाके के बसईकारे, हनुमान पुरा, जैतपुर आदि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

दोनों अधिकारियों ने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश देते हुए कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने आम नागरिकों से संवाद किया और उन्हें बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाहें फैलाने वाले तथा दुष्प्रचार करने वाले शरारती व असामाजिक तत्वों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.

पढ़ें:होम वोटिंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व का आज से आगाज, मतदान दल सवेरे 7 से शाम 6 बजे तक घर-घर देंगे दस्तक

उन्होंने सी विजिल एप के बारे में भी आमजन को बताया. इस दौरान राजाखेड़ा एवं दिहोली थानाधिकारी व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जाटौली चौराहे पर चेकिंग के लिए तैनात एसएसटी दल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्भीक तरीके से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए सभी थानों की पुलिस टीमों द्वारा जिले के प्रमुख सडक मार्गों पर नाकाबंदी कर चेकिंग कराई जा रही है.अन्तरराजीय सीमाओं पर भी पूरी चौकसी बरती जा रही है.

यह भी पढ़ें:चूरू से पीएम मोदी की जनसभा

गड़बड़ी फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर:पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को जिले में शांतिपूर्वक संपन्न कराना पुलिस और प्रशासन की पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्व, बदमाश एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस पाबंदी की कार्रवाई कर रही है. पुलिस की स्पेशल टीम और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details