शिवपुरी।लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सीटों पर बहुजन समाज पार्टी भी दमदारी से ताल ठोक रही है. बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने गुना-शिवपुरी और ग्वालियर के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. ग्वालियर से कल्याण सिंह कंसाना और गुना-शिवपुरी से धनीराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. अब गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट का चुनाव तीन बड़ी राजनीतिक पार्टियों लड़ेंगी. भाजपा ने अपना उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया है. वहीं कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह यादव को उतारा है.
सरपंच के बाद सीधे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे धनीराम
गौरतलब है कि गुना सीट से बीएसपी प्रत्याशी बनाए गए धनीराम चौधरी पिछले 25 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. वह विगत 6 साल से शिवपुरी जिले के पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं. धनीराम चौधरी साल 2004 में सतेरिया से सरपंच चुने गए थे. धनीराम ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भी दो बार भाग्य आजमाया हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. गुना-शिवपुरी में मुख्य मुकाबला बीजेपी व कांग्रेस के बीच ही है. ऐसे में ये देखना रोचक रहेगा कि बीएसपी किसके वोट काटती है बीजेपी के या कांग्रेस के.
ALSO READ: |