अजमेर.लोकसभा चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया. इनमें देवेंद्र सिंह राठौड़, असलम खान पठान और धर्म सिंह शामिल है. तीनों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा था. अब अजमेर संसदीय क्षेत्र में 14 प्रत्याशी मैदान में है.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि अब इंडियन नेशनल कांग्रेस से रामचंद्र चौधरी, बीजेपी से भागीरथ चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से रामदेव, आजाद समाज पार्टी काशीराम से जितेंद्र बोयत, भारतीय युवा जनशक्ति पार्टी से मुकेश गैना, अखिल भारतीय आमजन पार्टी से रामलाल और नेशनल फ्यूचर पार्टी से शहाबुद्दीन हैं. इसी प्रकार निर्दलीय दया मोहन गर्ग, प्रेमलता, भंवरलाल सोनी, युसूफ, विश्राम बाबू, सत्यनारायण माली और सुरेंद्र सिंह राणावत मैदान में है.
पढ़ें:लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 16 प्रतिशत दागी उम्मीदवार, 450 करोड़पति, कांग्रेस का यह प्रत्याशी सबसे अमीर
19.86 लाख मतदाता चुनेंगे लोकसभा प्रतिनिधि:अजमेर लोकसभा क्षेत्र से 19 लाख 86 हजार 966 मतदाता लोकसभा प्रतिनिधि चुनेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ भी तैयार कर लिए गए हैं.दूदू में 2 लाख 54 हजार 641, किशनगढ़ में 2 लाख 83 हजार 977, पुष्कर में 2 लाख 53 हजार 153, अजमेर उत्तर में 2 लाख 11 हजार 242 मतदाता हैं. इसी प्रकार अजमेर दक्षिण में 2 लाख 11 हजार 839, नसीराबाद में 2 लाख 34 हजार 440, मसूदा में 2 लाख 73 हजार 974, केकड़ी में 2 लाख 63 हजार 700 मतदाता है. लोकसभा क्षेत्र में 9 लाख 76 हजार 79 महिला और 10 लाख 10 हजार 862 महिलाएं एवं 25 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें: डोटासरा बोले- अब मोदी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री, लगाए ये गंभीर आरोप
कहां कितने बूथ: जिला निर्वाचन अधिकारी दीक्षित के अनुसार अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 1956 केंद्रों पर मतदान 26 अप्रैल को होगा. इनमें दूदू में 270, किशनगढ़ में 277, पुष्कर में 244, अजमेर उत्तर में 198, अजमेर दक्षिण में 185, नसीराबाद में 233, मसूदा में 280 और केकड़ी में 269 पॉलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.