कोटा.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी गोदावरी धाम पर बैठकर देश में हिन्दू संस्कृति के आराध्य देव भगवान श्री राम का अयोध्या में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन देखा. इससे पहले ओम बिरला केशवपुरा स्थित रामजानकी मंदिर पहुंचे और वहां से सैकड़ों लोगों के साथ पद यात्रा करते हुए गोदावरी धाम पहुंचे, जहां उन्होंने अयोध्या में चल रहे श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखा. ओम बिरला ने कहा कि पूरे देश में राममय हो गया है. कई सालों से देश के लोग इस समय इंतजार कर रहे थे. भगवान श्रीराम हिन्दू धर्म के आस्था के प्रतीक हैं. इस अवसर पर आज पूरे देश मे खुशी है. हमें भी भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाना चाहिए.
गोदावरी धाम में की सामूहिक आरती :ओम बिरला ने गोदावरी धाम पर सैकड़ों लोगों के साथ मंदिर में सामूहिक आरती भी की. गोदावरी धाम मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे. इस मौके पर रामजानकी मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया था. ओम बिरला ने भी सभी लोगों को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी.