राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओम बिरला ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर की पदयात्रा, गोदावरी धाम में लाइव देखा कार्यक्रम - गोदावरी धाम

ओम बिरला ने गोदावरी धाम में श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम लाइव देखा. इससे पहले बिरला केशवपुरा स्थित रामजानकी मंदिर पहुंचे, वहां से पद यात्रा करते हुए सैकड़ों लोगों के साथ गोदावरी धाम पहुंचे.

ओम बिरला
ओम बिरला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2024, 5:02 PM IST

ओम बिरला ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर की पदयात्रा

कोटा.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी गोदावरी धाम पर बैठकर देश में हिन्दू संस्कृति के आराध्य देव भगवान श्री राम का अयोध्या में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन देखा. इससे पहले ओम बिरला केशवपुरा स्थित रामजानकी मंदिर पहुंचे और वहां से सैकड़ों लोगों के साथ पद यात्रा करते हुए गोदावरी धाम पहुंचे, जहां उन्होंने अयोध्या में चल रहे श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखा. ओम बिरला ने कहा कि पूरे देश में राममय हो गया है. कई सालों से देश के लोग इस समय इंतजार कर रहे थे. भगवान श्रीराम हिन्दू धर्म के आस्था के प्रतीक हैं. इस अवसर पर आज पूरे देश मे खुशी है. हमें भी भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाना चाहिए.

गोदावरी धाम में की सामूहिक आरती :ओम बिरला ने गोदावरी धाम पर सैकड़ों लोगों के साथ मंदिर में सामूहिक आरती भी की. गोदावरी धाम मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे. इस मौके पर रामजानकी मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया था. ओम बिरला ने भी सभी लोगों को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी बोले- राम आग नहीं ऊर्जा हैं, विवाद नहीं समाधान हैं

पद यात्रा में ओम बिरला के साथ कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, भाजपा नेता पंकज मेहता, पूर्व मंत्री राम गोपाल बैरवा, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, कोटा डेयरी के चेयरमैन चैन सिंह राठौड़ सहित कई नेता शामिल रहे. यह पदयात्रा रामजानकी मंदिर से शुरू होकर केशवपुरा चौराहा, तीनबत्ती सर्कल, दादाबाड़ी छोटा चौराहा, रामधाम होते हुए गोदावरी धाम पर पहुंची. पदयात्रा में डीजे की धुन पर लोग झूमते-गाते हुए चल रहे थे. यात्रा में लोगों ने भगवान राम के जयकारे और उद्घोष लगाए. इस पदयात्रा में बिरला का जगह-जगह पर स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details