राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भगवान राम के आदर्शों को अपनाकर प्रेरणा दे रहा है कुमावत समाज: बिरला - LOK SABHA SPEAKER OM BIRLA

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को बूंदी आए. वे क्षत्रिय कुमावत समाज की भगवान श्रीराम की शोभायात्रा में सम्मिलित हुए.

Lok Sabha Speaker Om Birla
बूंदी में क्षत्रिय कुमावत समाज की शोभायात्रा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Photo ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2024, 9:09 PM IST

बून्दी:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को बून्दी में क्षत्रिय कुमावत समाज की ओर से आयोजित भगवान श्री राम की शोभायात्रा में सम्मिलित हुए. इस दौरान बिरला ने कहा कि कुमावत समाज का देश और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. यह समाज न केवल अपने परिश्रम और कर्मठता के लिए जाना जाता है, बल्कि भगवान राम के आदर्शों पर चलते हुए समाज ने सदैव राष्ट्रहित में कार्य किया है. इस समाज के आदर्शों में संस्कार, परिश्रम और ईमानदारी की गहरी जड़ें हैं, जो हमारी भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांत हैं.

उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्शों पर चलते हुए कुमावत समाज ने न केवल अपने जीवन को संवारने का कार्य किया है, बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी प्रेरणा दी है. कार्यक्रम के दौरान समाज की मांग पर बिरला ने कहा कि समाज को छात्रावास के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही भवन निर्माण में भी 'मैं समाज का सहयोग करुंगा'.

बूंदी में क्षत्रिय कुमावत समाज की शोभायात्रा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला. (ETV Bharat Bundi)

पढ़ें: हिंडोली विधायक चांदना ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिख ओएसडी की कार्यशैली पर उठाए सवाल, लगाए गंभीर आरोप

इस बार हर पर्व खास:स्पीकर बिरला ने कहा कि इस बार हमारे त्यौहार विशेष हैं, क्योंकि अयोध्या में वर्षों का इंतजार पूरा हुआ है. भगवान राम का भव्य मंदिर हमारे देश की आस्था का प्रतीक बनकर उभरा है. यह मंदिर केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था, विश्वास और गौरव का जीवंत स्वरूप है. भगवान राम केवल अयोध्या के राजा नहीं, वे भारत के कण-कण में, हमारे ह्रदय और आत्मा में बसे हुए हैं. उनके आदर्श हम सबके लिए प्रेरणा हैं कि कैसे हम अपने जीवन में धर्म, सत्य, और मर्यादा का पालन कर सकते हैं. शोभायात्रा आयोजन में श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक, सभापति सरोज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details