गाजीपुरःबाहुबली मुख्तार अंसारी की वजह से गाजीपुर लोकसभा सीट हमेशा सुर्खियों रही है. मुख्तार अंसारी के बड़े अफजाल अंसारी इस सीट से 2 बार सांसद चुने जा चुके हैं. तीसरी बार समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. अफजाल अंसारी समेत, बीजेपी प्रत्याशी पारस नाथ राय और बसपा उम्मीदवार उमेश सिंह की किस्मत का फैसला आज होगा. अफजाल अंसारी ने 1,24,266 वोटों से जीत दर्ज की.
गौरतलब है कि गाजीपुर लोकसभा सीट से 11 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां सातवें चरण में मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 55.21 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी को 5,66,082 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के मनोज सिन्हा को 4,46,690 मत प्राप्त हुए थे. अफजाल अंसारी को कुल वोट का 51.52 फीसद तो मनोज सिन्हा को 40.5 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे.