उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़ से सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव 1 लाख 61 हजार 35 वोट से जीते, दिनेश लाल यादव को हराया - Election 2024 Results Live

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 7:34 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 7:51 PM IST

आजमगढ़ लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव ने जीत दर्ज की. कांटे के मुकाबले में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को हराया.

Azamgarh Lok Sabha Election results live updates
Azamgarh Lok Sabha Election results live updates (Etv bharat Graphix)

आजमगढ़ः आजमगढ़ सीट से सपा के धर्मेंद्र यादव ने 1 लाख 61 हजार 35 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को हराया. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर रही. इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और सपा के धर्मेन्द्र यादव के बीच कड़ा मुकाबला रहा. 2019 के चुनाव में निरहुआ सपा मुखिया अखिलेश यादव से हार गए थे. फिर 2022 के उप चुनाव में निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव को हराकर सीट बीजेपी के खाते में डाल दी. इस सीट से बसपा ने यहां से मशहूद अहमद को टिकट दिया है.

आजमगढ़ लोकसभा सीट 2014 और 2019 चुनाव परिणाम. (Etv bharat Graphix)

इस बार चुनाव में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख, 68 हजार, 165 मतदाता हैं. इनमें 9 लाख 88 हजार 858 पुरुष, 8 लाख 79 हजार 264 महिला और 43 थर्ड जेंडर हैं. यहां कुल 1915 मतदान केंद्र पर वोटिंग हुई. कुल मतदान प्रतिशत 56.07 प्रतिशत रहा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ-मोहन लालगंज Results LIVE Updates 2024; तीसरे टर्म में पीएम मोदी की सबसे बड़ी जीत को क्या रोक पाएंगे

Last Updated : Jun 4, 2024, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details