लोकसभा इलेक्शन 2024 Winners Loosers List; यूपी में का बा...मोदी-योगी की गारंटी या दो लड़कों की खटाखट खटाखट - UP Lok Sabha Election 2024 Results - UP LOK SABHA ELECTION 2024 RESULTS
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के परिणाम सामने हैं. इस चुनाव में बीजेपी को यूपी से तगड़ा झटका लगा है. पार्टी को तकरीबन 29 सीटों का नुकसान हुआ है. सपा-कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन ने 43 सीटें जीतकर मोदी-योगी की राह मुश्किल कर दी है. यह चौकाने वाला रहा है कि बसपा इस चुनाव में जीरो पर सिमट गई है.
यूपी की 80 सीटों पर आए परिणाम. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
लखनऊ :लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की सभी 80 सीटों पर मतगणना के बाद परिणाम सामने हैं. यूपी की 80 सीटों पर कुल 821 प्रत्याशी मैदान में रहे. जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम ने कर दिया. सुबह 8.30 बजे से ही रुझान आने शुरू हुए. इस बार तमाम मुद्दों के बीच मोदी-योगी की गारंटी और दो लड़कों का पैसा खातों में खटाखट खटाखट आने का वादा चर्चा में रहा.आइए नजर डालिए चरणवार प्रत्याशियों की संख्या और मतदान प्रतिशत पर.
प्रथम चरण
सीटें
प्रत्याशी
प्रतिशत
08
80
61.11
इन सीटों पर ये वीआईपी चेहरे
सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, नगीना से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, पीलभीत से जितिन प्रसाद मैदान में हैं
दूसरा चरण
सीटें
प्रत्याशी
प्रतिशत
08
91
54.86
इन सीटों पर ये वीआईपी चेहरे
दूसरे चरण में चार सांसद मैदान में हैं. मथुरा से हेमामालिनी, नोएडा से महेश शर्मा, अलीगढ़ से सतीश गौतम और बुलंदशहर से भोला सिंह मैदान में हैं. सभी भाजपा से हैं. अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली इस बार कांग्रेस के टिकट से हैं.
तीसरा चरण
सीटें
प्रत्याशी
प्रतिशत
10
100
57.55
इन सीटों पर ये वीआईपी चेहरे
तीसरे चरण में मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, संभल में सपा के कद्दावर नेता रहे शफीकुर रहमान बर्क के पोते चुनावी मैदान में हैं. इन दोनों सीटों पर कड़े मुकाबले के आसार हैं.
चौथा चरण
सीटें
प्रत्याशी
प्रतिशत
13
130
58.09
इन सीटों पर ये वीआईपी चेहरे
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से अखिलेश यादव और वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक के अलावा उन्नाव से साक्षी महाराज,फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद, अंबेडकर नगर से वर्तमान सांसद रितेश पांडेय, कानपुर से रमेश स्वास्थ्य सहित कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा इस चरण में दांव पर रहेगी.
पांचवां चरण
सीटें
प्रत्याशी
प्रतिशत
14
114
57.98
इन सीटों पर ये वीआईपी चेहरे
इस चरण में कई दिग्गज नेता सियासी मैदान में हैं. इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र करण भूषण, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर आदि शामिल हैं.
छठा चरण
सीटें
प्रत्याशी
प्रतिशत
14
162
54.3
इन सीटों पर ये वीआईपी चेहरे
इस चरण में आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ, सपा के धर्मेंद्र यादव, सुल्तानपुर से मेनका गांधी मैदान में हैं.
सातवां चरण
सीटें
प्रत्याशी
प्रतिशत
13
144
55.55
इन सीटों पर ये वीआईपी चेहरे
इस चरण में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडेय, गोरखपुर से रवि किशन चर्चित चेहरे मैदान में हैं.
आइए नजर डालतें हैं 2019 और 2024 के नतीजों पर
2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव के विजयी प्रत्याशी. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव के विजयी प्रत्याशी. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव के विजयी प्रत्याशी. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव के विजयी प्रत्याशी. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव के विजयी प्रत्याशी. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव के विजयी प्रत्याशी. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)