नागौर. लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत गुरुवार को जिला निर्वाचन विभाग ने मतदान दलों को रवाना किया. इससे पहले चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. जिला प्रशासन एवं निर्वाचन शाखा ने मतदान दलों के प्रशिक्षण, रवानगी और मतदान सामग्री के संग्रहण सम्बंधित व्यवस्थाएं पूरी की.
जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि चुनाव डयूटी में लगे पीठासीन अधिकारियों व कार्मिकों को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. अधिकारियों को चुनाव के समय निष्पक्षता बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें:राजस्थान में पहले चरण में कल 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
रवानगी के समय रही यह व्यवस्था:लोकसभा आम चुनाव के तहत माडी बाई मिर्धा काॅलेज ग्राउण्ड से परबतसर, डीडवाना, नावां व मकराना विधानसभा के मतदान दलों की रवानगी हुई. यहां प्रशिक्षण स्थल के लिए बड़ा पांडाल बनाया गया था, जिसमें विधानसभावार अलग अलग काउंटर स्थापित किए गए थे. साथ ही इस पांडाल में सेक्टर मजिस्ट्रेट व माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी. वाहन चालकों के लिए विश्राम गृह, यातायात प्रकोष्ठ तथा हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी की ओर बस पार्किंग व हाइवे की ओर काॅलेज के सामने सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहनों की पार्किंग की गई थी. दूसरी ओर बीआर मिर्धा काॅलेज ग्राउण्ड से लाडनूं, जायल, नागौर व खींवसर विधानसभावार मतदान दलों को रवाना किया गया. इसके लिए चार चार काउंटर लगाए गए हैं, जहां लाडनूं, जायल, नागौर व खींवसर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलों को भी रवाना किया गया. यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पुलिसकर्मियों व सुरक्षा जवानों के लिए भी अलग से पांडाल बनाया गया है. वाहनों की सुरक्षा के लिए मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी रखी जा रही थी.
पाडांल में एक साथ बैठेंगे 50 दल: नागौर काॅलेज ग्राउण्ड में बनाए गए पांडांल में इस बार मतदान दलों को सामग्री लेते समय व वापस जमा करवाते समय लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. इस बार यहां एक साथ 50 दलों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही यहां रिजर्व मतदान दल भी बनाए गए हैं.