नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. इसके तहत पार्टियों ने अब गठबंधन करके अपने-अपने हिस्से की सीटों पर प्रत्याशी तय करने की कवायद भी तेज कर दी है. इसी क्रम में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी कर रहे नेताओं ने भी अपना नाम फाइनल करने के लिए जोर आजमाइश भी शुरू कर दी है.
दिल्ली आप और कांग्रेस का गठबंधन होने से इस बार सातों सीटों पर भाजपा को चुनौती मिलने के आसार हैं. पिछले दो लोकसभा चुनाव में तो आप और कांग्रेस के अलग-अलग लड़ने से भाजपा प्रत्याशियों ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर बहुत आसानी के साथ बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. आज आम आदमी पार्टी अपनी पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) की बैठक में अपने हिस्से की चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर सकती है. वहीं, भाजपा की भी पहली सूची 29 फरवरी को आने की संभावना जताई जा रही है. इसमें दिल्ली की सीटों के प्रत्याशियों का भी नाम हो सकता है. इसी तरह कांग्रेस भी अपने हिस्से की तीन सीटों पर दो दिन में नाम तय कर सकती है.
अब दिल्ली की सातों सीटों पर संभावित प्रत्याशियों की बात करें तो भाजपा में दावेदारी अधिक है, क्योंकि भाजपा अकेले ही सातों सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. जबकि आप औऱ कांग्रेस में गठबंधन के कारण सीटों का बंटवारा होने से दावेदारों की संख्या थोड़ी कम है.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट
सीटों पर दावेदारों को लेकर अगर सबसे पहले बात आप के हिस्से वाली पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट की करें तो यहां पर जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर आप प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, दिलीप पांडेय, लक्ष्मीनगर के पूर्व विधायक नितिन त्यागी, कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार का नाम भी चर्चा में है.
वहीं भाजपा से मौजूदा सांसद गौतम गंभीर को दोबारा टिकट मिलने की संभावना कम है. यहां से प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा, प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल, प्रदेश महामंत्री और पूर्व मेयर हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिहं चहल, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश मंत्री बिनोद बछेती भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.
उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट
इस लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी का टिकट काटकर उन्हें पहले किसी अन्य राज्य की सीट से लड़ाने की तैयारी थी. लेकिन, कांग्रेस और आप का गठबंधन होने से अब उनको इसी सीट से लड़ाने की पूरी संभावना है. इसके अलावा यहां से विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. कांग्रेस से यहां प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का टिकट लगभग तय माना जा रहा है. इसके अलावा यहां से चार बार के पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद भी प्रबल दावेदारी कर रहे हैं.
नई दिल्ली लोकसभा सीट
इस सीट की बात करें तो यहां से मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती, मोती नगर के विधायक शिवचरण गोयल और मेयर शैली ओबेरॉय के नाम दावेदारों में आगे हैं. निगम चुनाव में मोतीनगर विधानसभा के सभी वार्ड में आप ने जीत भी दर्ज की थी, जिसका श्रेय गोयल को मिला था. भाजपा से यहां मौजूदा सांसद औऱ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को तीसरी बार टिकट मिलने की संभावना कम है. इस बार सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का नाम रेस में सबसे आगे है
चांदनी चौक लोकसभा सीट
इस सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद हर्ष वर्धन का इस बार टिकट कटना तय माना जा रहा है. भाजपा से यहां फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, पूर्व मंत्रीऔर सांसद विजय गोयल और पूर्व मेयर व डीयू की प्रॉक्टर रजनी अब्बी का भी नाम संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल है. कांग्रेस से यहां पूर्व सांसद व प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल और पूर्व विधायक अलका लांबा में से ही किसी एक नाम पर मुहर लगना लगभग तय है.
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट
इस सीट पर दावेदारों में सबसे आगे कांग्रेस से आप में शामिल हुए पूर्व सांसद महाबल मिश्रा का नाम है. उनका बेटा विनय मिश्रा भी इस लोकसभा की द्वारका सीट से विधायक है. मिश्रा कांग्रेस से इस सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. इससे पहले तीन बार विधायक भी रहे हैं. निगम चुनाव में भी पिता और पुत्र ने इस इलाके में आप को अच्छी जीत दिलाई थी. भाजपा से इस सीट पर मौजूदा सांसद प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा और जम्मू कश्मीर के प्रभारी आशीष सूद का भी नाम है.
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट
इस लोकसभा सीट पर आप से तुगलकाबाद से दो बार के विधायक सहीराम पहलवान और छतरपुर के विधायक करतार सिंह तंवर के नाम रेस में आगे हैं. भाजपा से यहां संभावितों में मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी के अलावा नेता प्रतिपक्ष और बदरपुर के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी और बिजवासन के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश राणा का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव को लेकर AAP की बैठक आज, उम्मीदवारों के नामों का हो सकता है ऐलान
उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट
इस सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद और सूफी गायक हंस राज हंस का टिकट कटने की चर्चा है. उनकी जगह पार्टी के संभवितों में प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया औऱ पूर्व आईआरएस प्रीता हरित के नाम की चर्चा है. कांग्रेस से यहां पूर्व सांसद डा. उदित राज के नाम की चर्चा है.
ये भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आप-कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कई नेता भाजपा में शामिल