उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा की 8 सीटों पर इस बार 8 फीसदी कम हुआ मतदान, आखिर क्या रही वजह - Lok Sabha Elections 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को समाप्त हुआ. दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटें थीं.

ि्
ि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 11:04 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को समाप्त हुआ. दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटें थीं. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 से तुलना करें तो इन सभी सीटों पर इस बार करीब 8% मतदान कम हुआ है. मतदान का प्रतिशत खासकर अमरोहा, मेरठ, मथुरा और बागपत काफी नीचे गिरा है.

नजर डालें तो इनमें अमरोहा छोड़ सभी सीटों पर पिछली बार भाजपा ने कब्जा जमाया था. मतदान में आई यह कमी परिणाम पर कितना असर डालेगी यह देखने वाली बात होगी. भारतीय जनता पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि मतदान का गिरा प्रतिशत विपक्ष के लिए खतरा है. वहीं विपक्ष मतदान प्रतिशत का कम होना अपने लिए फायदेमंद बता रहा है. ये सभी सीटें पश्चिमी यूपी की हैं. सूत्रों के मुताबिक, गिरा मतदान प्रतिशत सिर्फ उदासीनती नहीं, एक खास तबके की नाराजगी भी इसमें छिपी है. अब यह चुनाव परिणाम पर कितना असर डालेगी, यह 4 जून को ही पता चलेगा.

वोटों का गुणा-गणित

सीट 2019 2024
अमरोहा 71.05 64.27
मेरठ 64.29 58.70
गाजियाबाद 55.89 49.65
गौतमबुद्ध नगर 60.49 53.21
मथुरा 63.07 49.29
बुलंदशहर 62.92 55.79
बागपत 64.68 55.93
अलीगढ़ 61.68 56.62
63.0875 54.85

पिछली बार के चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो अमरोहा से बसपा के दानिश अली जीते थे. दानिश को 51.41% मत मिले थे. मेरठ से भाजाप के राजेंद्र अग्रवाल जीते थे और उनको 48.19 % वोट मिले थे. इसी तरह गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह-भाजपा 61.93 %, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा - भाजपा 59.64%, मथुरा से हेमामालिनी- भाजपा 60.87%, बुलंदशहर से भोला सिंह भाजपा 60.64%, अलीगढ़ से सतीश गौतम - भाजपा 56.42% और बागपत से सत्यप्रकाश सिंह-भाजपा 50.32% मतों के साथ चुनाव जीते थे. इस बार के आंकड़े बताते हैं कि मतदान प्रतिशत में गिरावट आई है, वह भी कुछ सीटों पर तो यह गिरावट 8 से 10 प्रतिशत की है. ऐसे में अब देखना होगा कि कम मतदान परिणाम पर कितना असर डालता है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय के 7वें तल स्थित सभाकक्ष में प्रेसवार्ता में बताया कि प्रदेश में द्वितीय चरण के मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाए रखे जाने के उद्देश्य से प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए कुल 8852 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया. इसके अतिरिक्त 967 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की गई.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के रुझानों से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के पक्ष में चली लहर दूसरे चरण में और भी पुष्ट हो गई है. जनता जनार्दन ने अब प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने का स्पष्ट मन बना लिया है. दोनों ही चरणों में जनता ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है. आम चुनाव 2024 की शुरुआत में ही इनके गठबंधन की हवा निकल चुकी है.

यह भी पढ़ें : यूपी की 8 सीटों पर 54.86 प्रतिशत हुआ मतदान; अमरोहा में सबसे अधिक तो गाजियाबाद में सबसे कम वोटिंग - UP Phase 2 Voting Live Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details