लखनऊ : राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में युवक ने आत्महत्या कर ली, जबकि युवती बेसुध हालत में मिली. पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसे छुट्टी दे दी. पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है. युवक की 4 दिसंबर को शादी होनी थी.
पुलिस के मुताबिक, राजाजीपुरम निवासी अभिषेक वर्मा (25) एक निजी पैथोलॉजी में लैब असिस्टेंट था. परिजन जितेंद्र जौहरी ने बताया कि अभिषेक की 4 दिसंबर को शादी थी. बुधवार की सुबह युवक वह बैंड वाले को एडवांस देने जाने की बात कहकर बाइक से निकला था. बैंड वाले को 5 हजार रुपये देकर वह चला गया. देर रात तक घर वापस न आने पर परिजन और दोस्तों ने उसकी तलाश की. इसी दौरान पारा स्थित एक होटल के बाहर अभिषेक की बाइक खड़ी मिली, यह देख दोस्त होटल में गए. रिसेप्शन पर पूछा तो पता चला कि युवक एक युवती संग कमरे में है. सभी लोग कमरे में पहुंचे तब तक युवक ने आत्महत्या कर ली थी, जबकि युवती बेसुध हालत में पड़ी थी. दोस्तों ने परिजनों और कंट्रोल रूम पर सूचना दी. होटल पहुंचे परिवारवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, वहीं चाचा मनोज ने बताया कि अभिषेक के माता-पिता की मौत हो चुकी है.
इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में युवती ने बताया कि एक साल पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदल गई थी. युवक की शादी तय हो गई थी, इससे वह परेशान थी. आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया था. युवती घर से ही नींद की गोलियां खाकर निकली थी. ये बात उसने युवक को बताई भी थी. पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि युवती के बेहोश हो जाने से उसे मृत समझकर युवक ने आत्महत्या कर ली हो.
इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक की प्रेमिका ने बुधवार दोपहर मिलने के लिए उसे बुलाया था, जिसके बाद युवक-युवती को अवध चौराहे से बाइक पर बैठाकर होटल लाया था. युवक ने ही कमरा बुक किया था. होटल में लगे सीसीटीवी में पाया गया है कि युवक अपनी प्रेमिका के साथ कमरे में गया था. 10 मिनट बाद कमरे से अकेले निकला और फिर 5 मिनट बाद वापस कमरे में आ गया. उसके बाद से देर रात तक कमरे से कोई नहीं निकला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में महिला असिस्टेंट मैनेजर ने की आत्महत्या; डाॅक्टर पति के कई बार मिलाने पर भी नहीं उठा फोन