हैदराबाद: पूरे देश में अब ठंड की शुरुआत हो चुकी है. दिन पर दिन पारा गिरता जा रहा है. कोहरे औऱ धुंध के चलते विजिबिलिटी कम होती जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ेगा. बंगाल की खाड़ी में हलचल की बात कही गई है.
विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर में भी तापमान गिर रहा है. चेतावनी जारी की गई है कि लोग लापरवाही ना बरतें और गर्म कपड़े पहनकर चलें. दिल्ली में मैक्सिमम और मिनिमम टेम्परेचर 8 से लेकर 11 डिग्री तक बना हुआ है. अगले कुछ दिनों में अभी और गिरावट दर्ज की जाएगी. पंजाब की बात करें तो यहां तापमान 7 डिग्री तक गिर चुका है.
#WATCH | Maharashtra | A layer of haze blankets the area around Panvel in Navi Mumbai, this morning. pic.twitter.com/2ydewRtSv5
— ANI (@ANI) November 22, 2024
प्रदूषण के चलते दिल्ली वालों का जीना मुहाल बना हुआ है. एयर क्ववालिटी इंडेक्स कम होने का नाम नहीं ले रहा. लगातार 400 के आसपास बना हुआ है. धुंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी नाराजगी जता चुकी है. इस वजह से दिल्ली सरकार ऐहतियातन कदम उठा रही है.
#WATCH | Maharashtra | A layer of haze blankets the area around Marine Drive in Mumbai, this morning. pic.twitter.com/MAOXtaNaUp
— ANI (@ANI) November 22, 2024
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में भी हलचल दिखाई देने की बात कही है. इससे मौसम बिगड़ सकता है. नवंबर के आखिरी महीने में इसका असर देखने को मिलेगा. उत्तर भारत में कोहरा छाने लगा है. इस वजह से आवाजाही पर असर पड़ रहा है. पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार राजस्थान, चंडीगढ़ में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. मौसम विभाग ने बताया कि अब दिन का तापमान भी गिरेगा और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.
#WATCH | Delhi: A thin layer of smog covers the National Capital as the air quality continues to deteriorate.
— ANI (@ANI) November 22, 2024
(Visuals from Akshardham) pic.twitter.com/dIHHvWAZvm
पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी जारी है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फ पड़ रही है. इसका साफ असर मैदानी भागों में देखा जा रहा है.
पढ़ें: क्लाउड सीडिंग क्या है? कैसे होती है आर्टिफिशियल बारिश? जानें सबकुछ