चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. चंडीगढ़ में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर विनय प्रताप सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस मलोया गांव के कुछ आवासों में 'मोदी का परिवार' शीर्षक नेम प्लेट लगाने से संबंधित है. चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे आज ( मंगलवार, 19 मार्च को) दोपहर 3 बजे तक इन निजी मकानों के निवासियों, मालिकों या रहने वालों से अनुमति का प्रमाण उपलब्ध कराएं या संबंधित नेम प्लेट हटा दें. इस निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी.
C विजिल ऐप से सामने आया मामला: रिटर्निंग ऑफिसर विनय प्रताप सिंह के अनुसार चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का यह मामला सी-विजिल ऐप से सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सी-विजिल ऐप के माध्यम से दर्ज एमसीसी उल्लंघन की शिकायतों को लेकर 6 फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात किए गए हैं. ताकि शिकायतों मिलते ही तत्परता से उस दिशा में कार्रवाई हो सके.