हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस - Lok Sabha Elections 2024 Update

Notice to Chandigarh BJP President: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रिटर्निंग ऑफिसर विनय प्रताप सिंह ने चंडीगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Notice to Chandigarh BJP President
चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 19, 2024, 9:41 AM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. चंडीगढ़ में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर विनय प्रताप सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस मलोया गांव के कुछ आवासों में 'मोदी का परिवार' शीर्षक नेम प्लेट लगाने से संबंधित है. चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे आज ( मंगलवार, 19 मार्च को) दोपहर 3 बजे तक इन निजी मकानों के निवासियों, मालिकों या रहने वालों से अनुमति का प्रमाण उपलब्ध कराएं या संबंधित नेम प्लेट हटा दें. इस निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी.

C विजिल ऐप से सामने आया मामला: रिटर्निंग ऑफिसर विनय प्रताप सिंह के अनुसार चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का यह मामला सी-विजिल ऐप से सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सी-विजिल ऐप के माध्यम से दर्ज एमसीसी उल्लंघन की शिकायतों को लेकर 6 फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात किए गए हैं. ताकि शिकायतों मिलते ही तत्परता से उस दिशा में कार्रवाई हो सके.

1 घंटे के अंदर शिकायत का समाधान: रिटर्निंग ऑफिसर विनय प्रताप सिंह ने कहा :"हमारे पास जो पांच शिकायतें आईं थी, उनका समाधान औसतन 59 मिनट के भीतर किया गया. एक विशेष शिकायत ने हमारा ध्यान खींचा, कथित तौर पर 'विकसित भारत संपर्क' के बैनर तले भारत सरकार के एक विभाग की तरफ से भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज संबंधित था. सोशल मीडिया के उपयोग पर एमसीसी दिशानिर्देशों और स्वैच्छिक आचार संहिता के अनुसार गहन जांच करने पर, जिला मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति को प्रथम दृष्टया उल्लंघन का सबूत मिला. मामले की गंभीरता को देखते हुए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले को उचित कार्रवाई के लिए भारत के चुनाव आयोग को भेज दिया है."

ये भी पढ़ें:लोक सभा चुनाव 2024: आप अब भी वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं अपना नाम, जानें पूरी प्रक्रिया

ये भी पढ़ें:क्या हैं हरियाणा में सियासी उलटफेर के मायने? इससे बीजेपी को नुकसान या फायदा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details