रेवाड़ी: जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में बीती रात को एक बेटी का बनवारा घोड़ी पर बैठाकर निकाला गया. इस मौके पर परिवार ने डीजे की थाप पर जमकर डांस किया और पूरे समाज में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया.
धारूहेड़ा के मुकेश कुमार ने बताया कि उसकी भतीजी पूजा यादव की शादी गुड़गांव के रहने वाले मोहित से तय की गई है. पूजा फिलहाल बीकॉम फाइनल में पढ़ रही है. लड़की के पिता वीरेंद्र मजदूरी करते हैं. उन्होंने बेटी को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकालने का निर्णय लिया है. इस पर डीजे की धुन पर परिवार के लोगों ने जमकर डांस किया.
बनवारा की चर्चा चारों तरफ : धारूहेड़ा निवासी वीरेंद्र ने अपनी बेटी का बनवारा घोड़ी पर बैठाकर निकाला. इस बनवारा की चर्चा गांव में चारों तरफ है. साथ ही ये बेटा-बेटी में फर्क समझने वाले लोगों के लिए एक बड़ा संदेश भी है.
नारनौल में भी निकाला गया था बनवारा : बता दें कि पिछले साल 28 नवंबर को भी हरियाणा के नारनौल में एक बेटी को शादी से पहले घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला गया. लड़की के दादा-दादी ने अपनी पोती की शादी को यादगार बनाने के लिए घोड़ी पर बनवारा निकाला. इस दौरान गांव वाले और रिश्तेदारों ने जमकर डांस किया था. इस बनवारा के जरिए बेटा-बेटी में समानता का खास मैसेज भी परिवारवालों ने समाज को दिया.
इसे भी पढ़ें : नारनौल में दादा-दादी ने निकलवाया पोती का बनवारा, बेटा-बेटी में समानता का दिया खास मैसेज, देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : भिवानी की सरपंच कमला देवी को मिला गणतंत्र दिवस समारोह 2025 का आमंत्रण, देश भर के 500 बेहतरीन पंचायत प्रतिनिधियों को आया है बुलावा