नूंह: जिले के सदर थाना तावडू क्षेत्र अंतर्गत खोरी कला गांव के पंचायत भवन परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि कहीं बाहर हत्या कर शव को पंचायत भवन में लाकर फेंका गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सीएचसी नूंह भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
शव की जानकारी मिलते ही लोगों की जुटी भीड़ः पंचायत भवन में अज्ञात शव मिलने की जानकारी की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ हो गई. इसी दौरान कुछ लोगों ने मृत व्यक्ति की पहचान की. नूंह डीएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात शव की पहचान सुनारी निवासी आरिफ, पुत्र-इसराइल के रूप में की गई है. मृतक की उम्र 40 वर्ष के करीब है. मृत व्यक्ति ड्राइवर का काम करता था. पुलिस को शुरुआती जांच में सिर पर चोट के निशान मिले हैं.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जः डीएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच के बाद ही हत्या या मौत के असली कारणों के बारे में पता चलेगा. जांच पूरी होने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.