पटनाःआगामी एक जून को सातवें चरण की वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर लगातार कर्मियों और पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मतदान से पूव लोकसभा निर्वाचन के लिए सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम कमीशनिंग का प्रशिक्षण मंगलवार को दिया गया.
कमीशनिंग की दी जानकारीः मास्टर ट्रेनर ने मतदान के पूर्व ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपीएट चालू कैसे की जाती है. इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट, डिस्पले यूनिट(वीवीपैट) की सिलिंग प्रक्रिया भी बताई. सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम कमीशनिंग के एक-एक बिंदु पर प्रशिक्षण लिया.
सेक्टर ऑफिसर की जिम्मेदारी अहमः प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कहा कि मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की भी जिम्मेदारी सेक्टर ऑफिसर की होती है. सेक्टर ऑफिसर चुनाव की हर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें. प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को बारीकी से समझें ताकि चुनाव के दिन किसी तरह की परेशानी न हो. सभी सेक्टर ऑफिसर अपने क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर से भी निरंतर संपर्क में रहें.