राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तक 27 प्रत्याशियों ने किए 44 नामांकन - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Nomination for Second Phase, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए शनिवार को 17 प्रत्याशियों ने किए 24 नामांकन. अब तक कुल 27 प्रत्याशियों ने 44 नामांकन किए.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 9:26 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दौर जारी है. दूसरे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज 17 प्रत्याशियों की ओर से 24 नामांकन पत्र पेश किए गए. अब तक 27 प्रत्याशियों ने 44 नामांकन दाखिल किए हैं. दूसरे चरण के लिए अब तक 2 लोकसभा क्षेत्रों में कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ.

17 प्रत्याशियों ने किए नामांकन पत्र दाखिल : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के लिए शनिवार को जोधपुर, कोटा संसदीय क्षेत्र से 3-3 प्रत्याशियों, टोंक-सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर एवं चित्तौड़गढ़ से 2-2 प्रत्याशियों एवं अजमेर, जालोर और उदयपुर से 1-1 प्रत्य़ाशी ने नामांकन पेश किया है. अब तक अजमेर से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, निर्दलीय विश्राम बाबू, टोंक-सवाईमाधोपुर से इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के गणेश मीणा, निर्दलीय माखन, राजसमंद से बहुजन समाज पार्टी के नीरू राम कापड़ी नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

पढ़ें :पहले चरण की तस्वीर साफ, 12 लोकसभा क्षेत्रों में 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में - Lok Sabha Elections 2024

वहीं, जोधपुर से भाजपा के गजेन्द्र सिंह शेखावत, निर्दलीय सुनील बिश्नोई और विशेक, बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी, निर्दलीय प्रत्याशी हरपाल सिंह राजपुरोहित, रवीन्द्र सिंह भाटी और देवीलाल, जालोर से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र के चौधरी और निर्दलीय कालूराम, उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मन्ना लाल रावत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से ताराचंद मीणा, चित्तौडगढ से पहचान पीपल्स पार्टी के मोहम्मद वाहिद खान, राइट टू रिकॉल पार्टी के महावीर प्रसाद और गजेन्द्र निर्दलीय, बांसवाड़ा से निर्दलीय राजकुमार रोत और बंशीलाल अहारी, भीलवाड़ा से राइट टू रिकॉल पार्टी के पवन कुमार शर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी के मोती लाल सिंघानिया, कोटा से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी तरूण गोचर, रामनाथ मेहरा और भंवर कुमार निर्दलीय, प्रहलाद गुंजल इंडियन नेशनल कांग्रेस नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा : बता दें कि दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान का समय सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी. 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतगणना 4 जून को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details