रविन्द्र सिंह भाटी ने दाखिल किया नामांकन बाड़मेर.लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर सीट हॉट सीट बनी हुई है. शिव के निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में ताल ठोकते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. भाजपा के बागी रविन्द्र सिंह भाटी ने दो टूक शब्दों में कहा कि वार्ताओं का दौर खत्म हुआ, अब कबड्डी (चुनाव) लड़ रहे हैं.
अब वार्तालाप का दौर खत्म :रविन्द्र सिंह भाटी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शुभ मुहूर्त के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल किया है. 4 अप्रैल को नामांकन सभा और रैली होगी. एक सवाल के जवाब में भाटी ने तो टूक शब्दों में कहा कि अब वार्तालाप का दौर खत्म हो गया है. अब कबड्डी (चुनाव) लड़ रहे हैं. भाटी ने कहा कि सर्वसमाज ने जो आदेश दिया है उसकी पालना में आप सबके बीच हैं.
पढ़ें. शेखावत ने पहले महुर्त फिर CM के साथ किया नामांकन, मुख्यमंत्री बोले- बड़े मार्जिन से जीतेगी पार्टी
एक लेटर ने बिगाड़ी बनी बात :भाजपा के बागी रविन्द्र सिंह भाटी को मनाने के भाजाप की ओर से प्रयास चल रहे थे. ऐसा बताया जाता है कि बात बन गई थी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो गया था, जिसमें यह बताया गया था कि भाजपा के शिव में प्रत्याशी रहे स्वरूप सिंह खारा की अभिशंषा पर 20 हैडपंप स्वीकृत हुए हैं, जबकि निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की अभिशंषा पर महज 2 हैड पंप स्वीकृत हुए हैं. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थकों के बीच बहस शुरू हो गई. इस तरह भाजपा की ओर से रविन्द्र सिंह भाटी को मनाने को लेकर की गई बनी बनाई बात बिगड़ गई. अब भाटी ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि वार्ता का दौरा खत्म हो गया है.
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर शुभ मुहूर्त के अनुसार शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. भाटी ने बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. भाटी के चुनावी मैदान में उतरने के साथ ही बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला लगभग तय हो गया है. भाजपा ने कैलाश चौधरी पर दूसरी बार भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस की ओर से उम्मेदाराम बेनीवाल चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में अब इस सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. बता दें कि 26 मार्च को भाटी ने सर्वसमाज की बैठक में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.