झालावाड़ में वसुंधरा, सुनिए क्या कहा... झालावाड़. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों झालावाड़ दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को राजे भाजपा को लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करवाने की रणनीति तैयार करती नजर आईं. इस दौरान निजी होटल में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में राजे ने पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला तो वही उनकी पत्नी और कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया पर तंज कसा.
वसुंधरा ने उर्मिला जैन भाया को लोकसभा चुनाव से पहले क्षेत्र के लोगों के साथ कांटेक्ट करने तथा जिले में घूमने की नसीहत दे डाला. राजे ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि झालावाड़ में भाजपा की बड़ी जीत दर्ज हो और झालावाड़ का नाम दिल्ली तक पहुंचे. यहां के लोग हवा में वादे नहीं करते, यह जो कहते हैं वह करते हैं. इस दौरान उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वह झालावाड़ के लोगों का मूड अच्छी तरह से जानती हैं. यहां के लोगों से उनका पारिवारिक नाता रहा है.
पढ़ें :गहलोत पर गरजे जोशी, कहा- अपने ही विधायकों-मंत्रियों का करवाते थे फोन टैपिंग - Election Campaign
राजे ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता हार के डर से इधर-उधर भाग रहे हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि विपक्षी प्रत्याशी को कमजोर नहीं समझें. वहीं, कांग्रेस में कैबिनेट मंत्री रहे प्रमोद भाया पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनसे उनका मुकाबला है, वो भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबे हुए हैं. इतना भ्रष्टाचार आज तक कभी किसी ने नहीं किया. राजे ने कहा कि 35 वर्षों की राजनीति में उन्होंने तथा उनके बेटे दुष्यंत ने राजस्थान में कहीं भी कोई प्रॉपर्टी, मकान या जायदाद नहीं बनाई और ना ही उनकी सरकार के दौरान माइनिंग जैसे सरकारी विभागों से किसी को दबाने व पैसा ऐंठने का काम हुआ है.
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है, जिसने अपना घर दूसरे के खून और पसीने से बनाया है. उन्होंने कभी भी किसी आदमी की आह लेकर कोई काम नहीं किया. वसुंधरा ने कोविड के दौरान लोगों के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते को भी साझा किया. कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला भाया पर तंज कसते हुए कहा कि हमें उन लोगों से पूरी ताकत से लड़ना है जो 15 साल पहले क्षेत्र में आए थे और चले गए. यदि चुनाव ही लड़ना था तो क्षेत्र के लोगो के संपर्क में रहते, घूमते-फिरते, मिलते, लेकिन उन्होंने ये सब नहीं किया. अब क्षेत्र में आने की सोच रहे हैंं और साथ ही कह रहे हैं कि हमारा जलवा ही अलग होगा. उन्होंने झालावाड़ का जलवा देखा नहीं है.
बता दें कि राजे ने गुरुवार को बारां जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली थी. वहीं, बैठकों का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. इस दौरान उन्होंने झालावाड़ के एक निजी होटल में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. सम्मेलन के दौरान सांसद दुष्यन्त सिंह, जिला प्रभारी छगन माहूर, डग विधायक कालूराम मेघवाल, गोविंद रानीपुरिया समेत कई नेता मौजूद रहे. कर्याकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व सीएम राजे ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया व कार्यकर्ताओ से बूथ लेवल तक का फिडबैक लिया.