लखनऊ:लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर कांग्रेस ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए अपनी लीगल टीम एक्टिव कर दी है. कांग्रेस ने यूपी की सभी 17 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं, संगठन के पदाधिकारियों के साथ लीगल टीम को मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह सभी मतगणना स्थलों के बाहर मौजूद रहें और सभी घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाकर रखें. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सीपी राय ने ने अपील की है कि देश की आजादी की लड़ाई की तरह ही दूसरी आजादी की लड़ाई है. महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए तथा उनके गाए गीत "रघुपति राघव राजा राम" को जपते हुए मतगणना स्थल के बाहर कार्यकर्ता अपनी मुस्तादी दिखाएं और गड़बड़ी होने पर पुरजोर विरोध करें.
मतगणना स्थल के बाहर लीगल टीम तैनात :कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सीपी राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 17 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. पूरे प्रदेश की मतगणना पर नजर रखने के लिए वार रूम में सुबह से ही पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी प्रदेश के जिलों और मंडल मुख्यालयों से लगातार संपर्क कर वहां की हर एक सूचना को देखेंगे. किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना पर वहां पर तत्काल मदद पहुंचाई जाएगी. उन्होंने गठबंधन के दलों के लिए कहा है कि किसी असुविधा के लिए प्रशासन से गांधीवादी तरीके से अपनी बात रखें. साथ ही प्रशासन से यह भी कहें कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में मुकाबला किया जाएगा.