हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी की अहम बैठक - BJP core group meeting

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कभी भी चुनावी तारीखों का ऐलान हो सकता है. वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी, कांग्रेस और जेजेपी की अहम बैठक होने जा रही है.

Lok Sabha Elections 2024 BJP Congress JJP Meeting
कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी की अहम बैठक

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 10, 2024, 12:41 PM IST

चंडीगढ़:लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में अभी तक न बीजेपी और न ही कांग्रेस ने किसी उम्मीदवार की घोषणा की है. वहीं, बीजेपी प्रदेश सरकार में सहयोगी पार्टी जेजेपी भी अभी पशोपेश में है. हालांकि इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र की एक मात्र सीट पर आप ने प्रत्याशी उतार दिया है. वही, कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी आज लोकसभा चुनाव के लिए मंथन कर रही है.

हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक: दिल्ली में आज हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. यह बैठक स्क्रीनिंग कमेटी कमेटी के अध्यक्ष भगवत चरण दास की अध्यक्षता में होगी. इस मीटिंग में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के साथ ही स्क्रीनिंग कमेटी के कई सदस्य मौजूद रहेंगे. इस बैठक में हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों के पैनल पर चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद यह सूची हाईकमान को भेजी जाएगी.

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक: इधर आज शाम बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हो सकती है, इसमें विभिन्न राज्यों के साथ साथ हरियाणा पर भी मैथन हो सकता है. लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने सभी 10‎ सीटों के लिए प्रत्याशियों का पैनल पहले ही हाईकमान के पास पहुंचा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पैनलों में कुछ अन्य नाम भी ‎जोड़े गए हैं. इस सबके बीच आज दिल्ली में हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में हो सकती है. इसमें हरियाणा की लोकसभा ‎सीटों पर भी मंथन हो सकता है.

सिरसा में JJP की अहम बैठक: इधर अभी तक बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर स्थिति साफ न होने के बीच जननायक जनता पार्टी की सिरसा में अहम बैठक होने जा रही है. सिरसा में जेजेपी कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी. इसमें लोकसभा चुनाव और गठबंधन पर चर्चा हो होगी. इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रह रहने वाले हैं. यह बैठक दोपहर 2 बजे सिरसा में होगी.

ये भी पढ़ें:हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल होने की चर्च

ये भी पढ़ें:दुष्यंत चौटाला बोले- तारीख पर तारीख दे रहे बीरेंद्र सिंह, बीजेपी छोड़ने का निर्णय क्यों नहीं लेते

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: बेहद दिलचस्प है गुरुग्राम लोकसभा सीट का इतिहास, जानिए सियासी समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details