राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती' ज्योति मिर्धा ने बेनीवाल के चुनाव लड़ने पर कसा तंज - Lok Sabha Elections 2024

नागौर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ ज्योति मिर्धा ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, हनुमान बेनीवाल रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान मिर्धा ने बेनीवाल पर तंज कसा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती.

BJP Candidate Jyoti Mirdha
BJP Candidate Jyoti Mirdha

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 6:42 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 6:50 PM IST

भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा

नागौर. लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार भी मौजूद रहीं. मीडिया से बातचीत में ज्योति मिर्धा ने बीजेपी की जीत का दावा किया. साथ ही हनुमान बेनीवाल को लेकर तंज कसा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती.

मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी 25 सीटें जीतेगी. नागौर की सीट को लेकर उन्होंने कहा कि चाहे तो ताम्र पत्र पर लिखवा कर ले लो, लेकिन नागौर में भाजपा ही जीतेगी. वहीं, मंत्री मंजू बाघनार ने भी बीजेपी की जीत का दावा किया.

पढ़ें. मां से आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे देवेंद्र झाझड़िया, कहा मां का आशीर्वाद कभी खाली नही गया

बेनीवाल हर बार मेरे सामने रहते हैं ज्योति मिर्धा ने कहा कि जब से टिकट की घोषणा हुई है तब से जगह जगह जाकर सभा की है. कार्यकर्ताओं से मिले हैं, कार्यकर्ताओं में जोश है, जनता में जोश है. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने हर बार मुझे हराने के लिए नए नए पैंतरे अपनाए हैं. 2014 में निर्दलीय चुनाव लड़ा फिर 2019 भाजपा से गठबंधन में आए और अब कांग्रेस से गठबंधन करके आए हैं. उन्होंने तंज कसा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. पब्लिक सब कुछ समझ चुकी है. इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा.

मोदी और शाह की दादागिरी vs आम जनता का चुनाव :इधर, हनुमान बेनीवाल बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वह कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ आज रोड शो कर रहे हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. बेनीवाल ने कहा कि दोनों मिलकर गोली के दम पर आज किसानों की आवाज को कुचलना चाहते हैं. राजस्थान का मतदाता मोदी को सबक सिखाएगा. अमित शाह और नरेंद्र मोदी दादागिरी से दबा रहे हैं, लेकिन यह चुनाव दादागिरी vs आम जनता की है, इनको जवाब दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 26, 2024, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details