राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावत को तीसरी बार भाजपा ने उम्मीदवार बनाया, मिर्धा को विधानसभा में हार के बाद भी मिला मौका - लोकसभा चुनाव

Lok sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. मारवाड़ की बात करें तो यहां पांच सीटों पर दो नए चेहरों को उतारा गया है. वहीं, 3 सीटों पर सासंदों पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया है.

गजेंद्र सिंह शेखावत
गजेंद्र सिंह शेखावत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 9:40 PM IST

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर.भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची में जोधपुर से केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है. इससे शेखावत समर्थकों में काफी उत्साह है. उन्होंने जमकर आतिशबाजी करते हुए खुशियां मनाई. भाजपा की पहली सूची में मारवाड़ में दो चहरे बदले गए हैं. इनमें नागौर से ज्योति मिर्धा और जालौर से लुंबाराम चौधरी को उतारा गया है, जबकि पाली से तीसरी बार पीपी चौधरी और बाड़मेर-जैसलमेर से कैलाश चौधरी को दूसरी बार फिर से उतारा गया है. हालांकि, पूर्व में पीपी चौधरी और कैलाश चौधरी का टिकट बदलने की बात थी.

देवजी पटेल हारे टिकट कटा :भाजपा नेतृत्व ने जालौर-सिरोही से तीन बार सांसद रह चुके देवजी पटेल का इस बार टिकट काट दिया. पटेल हाल ही के विधानसभा चुनाव में हार गए थे. उनकी जमानत जब्त हुई थी, जिसके चलते उनका टिकट कटा है. लुंबाराम चौधरी जो कि सिरोही के भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व प्रधान रह चुके हैं. पार्टी ने इस नए चेहरे पर दांव खेला है. लुंबाराम चौधरी पटेल सुमदाय से आते हैं.

पढ़ें. लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान की 15 सीटों पर नामों का ऐलान, गजेंद्र सिंह, अर्जुनराम, ओम बिरला फिर मैदान में

ज्योति को हारने के बाद भी टिकट :विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से भाजपा में आई ज्येाति मिर्धा को नागौर से भाजपा ने लोकसभा का टिकट दिया है, जबकि वह पहले हुए विधानसभा चुनाव में हार गईं थीं. पार्टी ने हारे हुए उम्मीदवार को टिकट देकर फिर चौंकाया है. मिर्धा के लिए यह चुनाव आसान नहीं है, क्योकि यहां हनुमान बेनीवाल के साथ-साथ कांग्रेस व भाजपा में उनके विरोधियों से मुकाबला करना होगा.

दोनों चौधरी टिकट लेने हुए कामयाब :पीपी चौधरी को तीसरी बार पाली से प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि उनका टिकट बदलने का दबाव था. पार्टी के पास नया चेहरा नहीं था जो उनकी जगह ले सके, ऐसे में सिरवी समुदाय से आने वाले चौधरी के लिए भी डगर आसान नहीं है. इसी तरह से बाड़मेर जैसलमेर से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को उतारा गया है. पहले यहां भी प्रत्याशी बदलने की बात थी. कांग्रेस यहां से अगर पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी को उतारती है तो उनके लिए मुश्किल होगी.

Last Updated : Mar 2, 2024, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details