राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 29 हजार बूथ, 85 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, 15 हजार बूथों पर खास इंतजाम - Lok Sabha elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की 13 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा. यहां करीब 29 हजार बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर राजस्थान पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के 85 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.

Lok Sabha elections 2024: 29 thousand booths in the second phase, 85 thousand soldiers will take charge of security
लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 29 हजार बूथ, 85 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, 15 हजार बूथों पर यह खास इंतजाम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 12:06 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के 85 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा के लिहाज से मोर्चा संभालेंगे. इसके साथ ही 14,460 बूथों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी.

एडीजी(लॉ एंड ऑर्डर) विशाल बंसल ने बताया कि दूसरे चरण में 13 सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं. इसके लिए 28,758 बूथों पर मतदान होगा. मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राजस्थान पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के 85 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस के 75 हजार जवानों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. इसके अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों की 175 यूनिट भी राजस्थान के चुनावी इलाकों में तैनात की गई हैं. इसके अलावा होमगार्ड्स और बॉर्डर होमगार्ड्स के जवान भी बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं.

देखें:लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां पूरी, कल सुबह 7 बजे से डाले जाएंगे वोट

संवेदनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा:उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. ऐसे संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 14 हजार से ज्यादा हैं. यहां पुलिस के जवानों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के हथियारबंद जवान भी तैनात रहेंगे. इन बूथों पर वोटिंग प्रक्रिया की वेबकास्टिंग भी की जाएगी. इसके साथ ही मोबाइल यूनिट भी बनाई गई है. यह यूनिट मतदान की प्रक्रिया के दौरान लगातार बूथों पर मूवमेंट करती रहेगी. जहां भी कानून-व्यवस्था को लेकर गड़बड़ी सामने आएगी. ये मोबाइल यूनिट तत्काल मौके पर पहुंचकर हालात संभालेगी.

मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा के खास इंतजाम:26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच को संग्रहण केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा. ईवीएम को सुरक्षित संग्रहण केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए डेडिकेटेड अफसर और जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. संग्रहण केंद्रों पर ईवीएम को तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. ईवीएम 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details