पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव का घमासान अब परवान चढ़ने लगा है. पटना के पालीगंज में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी को निशाने पर लेते हुए परिवारवाद पर जमकर प्रहार किया. अमित शाह के इस प्रहार से भड़के आरजेडी ने बीजेपी पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.
'बीजेपी को उलटा लटका देगी जनता' : आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने अमित शाह के भाषण पर कहा कि "बीजेपी ने हमेशा ही बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है. बिहार की जनता ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें एनडीए को दी थीं, लेकिन मिला क्या- जुमला. उलटा लटकाने की धमकी देते हैं अमित शाह, देश की जनता इस बार पूरी बीजेपी को उलटा लटका देगी"
"लालू परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है बीजेपी की राजनीति": शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी की पूरी राजनीति लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के ही इर्द-गिर्द घूमती है. प्रधानमंत्री हो या गृहमंत्री पूरे देश में सिर्फ लालू परिवार की ही बात करते हैं. क्योंकि लालू प्रसाद और उनका परिवार ही बीजेपी को चुनौती दे रहा है. कोई काम नहीं आएगा, भगवान राम जब काम नहीं आए तो परशुराम भी काम नहीं आएंगे."