बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हॉट सीट पूर्णिया में पप्पू यादव को बढ़त, मुस्लिम बहुल किशनगंज-कटिहार और अररिया में कांटे की टक्कर - Lok Sabha election results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Pappu Yadav: आखिर चार जून की तारीख सामने आ ही गई, बिहार समेत समूचा देश पिछले कई दिनों से चार जून का इंतजार कर रहे थे. लोकसभा चुनाव का परिणाम सुबह आठ बजे से आने शुरू हो गये हैं. बिहार के सभी 40 सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है. कोसी सीमांचल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जादू चल रही है. वहीं पूर्णिया हॉट पर निर्दलीय कैंडिडेट पप्पू यादव जोरदार टक्कर दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

पप्पू यादव और संतोष कुशवाह
पप्पू यादव और संतोष कुशवाह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 4, 2024, 3:00 PM IST

पटना:लोकसभा चुनाव में बिहार के किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया लोकसभा सीटपर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में किशनगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस मोहम्मद जावेद आगे चल रहे हैं. हॉट सीट पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाह को पप्पू यादव टक्कर दे रहे है. यहां पप्पू यादव बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं अरिरया लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रदीप सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि कटिहार से जदयू के दुलालचंद गोस्वामी बढ़त बनाए हुए हैं.

हॉट सीट पूर्णिया में पप्पू यादव आगे: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद नतीजों के ऐलान के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पप्पू यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से पूर्णिया इस बार राज्य के हॉट सीटों में शुमार है. सीमांचल के इस जिले पर पूरे देश की नजरें है जिसकी चर्चा पटना से लेकर दिल्ली तक है. यहां चुनावी रूझान में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव जदयू के संतोष कुशवाहा पर बढ़त बनाए हुए हैं.

पूर्णिया में त्रिकोणीय मुकाबला:यहां इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. पूर्णिया में इस बार मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा, महागठबंधन उम्मीदवार बीमा भारती और निर्दलीय चुनाव लड़े पप्पू यादव के बीच कड़ी टक्कर है. कुशवाहा और पप्पू यादव इस चुनाव में आमने-सामने हैं.

कटिहार में जदयू के दुलालचंद आगे:कटिहार लोकसभा सीट के चुनावी रूझान में कांग्रेस के तारिक अनवर द्वितीय चरण की गिनती के बाद NDA उम्मीदवार दुलालचंद्र गोस्वामी 25 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं दुलालचंद्र गोस्वामी 89062 मिले हैं. वहीं अररिया लोकसभा सीट की बात करें तो चौथे राउंड में बीजेपी बढ़त बनाये हुए हैं. यहां बीजेपी के प्रदीप सिंह को 114506 प्राप्त हुए हैं. वहीं आरजेडी से के शाहनाज आलम को 86999 मत प्राप्त हुए हैं.

किशनगंज में एआईएमआईएम आगे:लोकसभा चुनाव में बिहार के किशनगंज में शुरुआती रुझानों में किशनगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस मोहम्मद जावेद आगे चल रहे हैं. एआईएमआईएम के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान जोरदार चुनौती दे रहे हैं. वहीं जेडीयू के मुजाहिद आलम पीछे चल रहे हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 5 सीटों पर वोटिंग हुई.

किशनगंज में 68 फीसदी मुस्लिम वोटर्स: बता दें कि किशनगंज सीट पर 68 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं. जबकि हिंदू मतदाताओं की संख्या यहां पर 32 फीसदी है. कांग्रेस के लिए यह सुरक्षित किला माना जाता है. बिहार की 40 लोकसभा सीट में किशनगंज को छोड़कर सभी सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी.

ये भी पढ़ें

समस्तीपुर में बड़ी जीत की ओर शांभवी चौधरी, सन्नी हजारी से करीब एक लाख वोटों से आगे - Lok Sabha Election Bihar Results 2024

चिराग पासवान करेंगे बिहार में कमाल! पांचों सीटों पर बढ़त से LJPR में जश्न का माहौल - BIHAR LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

लालू की किस बेटी की होगी जीत, किसको मिलेगी शिकस्त? पाटलिपुत्र और सारण में पल-पल बदल रहे हैं रुझान - LOK SABHA ELECTION BIHAR RESULTS 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details