राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा की परफॉर्मेंस : मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले- टिकट बंटवारे सहित रहे कई कारण, मंथन-चिंतन जरूरी - Lok Sabha Election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Jhabar Singh Kharra on Election Results, राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भाजपा की खराब परफॉर्मेंस के बाद अब सियासी बयानबाजी भी तेज है. 11 सीटों पर हार के कारणों पर अलग-अलग तरह के बयान सामने जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हार के कई कारण हैं. उनमें से एक कारण टिकट बंटवारा भी है. हार की समीक्षा होगी.

UDH Minister Jhabar Singh Kharra
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 7:35 PM IST

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 में खराब परफॉर्मेंस के बाद अब भाजपा में मंथन का दौर शुरू हो गया है. सत्ता और संगठन के स्तर पर 'मिशन 25' के फेल होने पर मंथन हो रहा है. इस बीच भजनलाल सरकार में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि हार के कई कारण हैं. उन पर मंथन और चिंतन होना चाहिए. टिकट बंटवारा भी एक महत्वपूर्ण कारण है. इन सब पर गहन मंथन की जरूरत है. किरोड़ी लाल मीणा के मंत्रिमंडल पद से इस्तीफे के संकेत पर उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि वह जनता की और विधानसभा सदस्यों की भावनाओं को समझेंगे और हमारे साथ मंत्रिमंडल में बने रहेंगे.

वितरण की गलतियों का हुआ नुकसान : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 11 सीटों पर हुए नुकसान के कई कारण हैं. राजस्थान में हमें जनता ने जो भी जनादेश दिया, वह स्वीकार्य है और चुनाव में जो भी कमी रही है, उस पर मंथन करके आगे सुधार करेंगे. हार का कोई एक कारण नहीं है, बिल्कुल एक-एक चीज में अर्थ मंथन होगा और चिंतन करेंगे.

पढ़ें :कांग्रेस राज में भेदभाव से बने वार्डों का फिर से होगा परिसीमन-यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा

खर्रा ने कहा कि जो भी कमी खामियां रही हैं, उसमें सुधार करेंगे. टिकट बंटवारे में जो खामियां रहीं वो भी एक बड़ा कारण है. इसके साथ हमारे '400 पार' के नारे को लेकर जो विपक्ष में भ्रम फैलाया, हम उसे ब्रह्म को दूर नहीं कर पाए. किसान आंदोलन का असर टिकट सहित बहुत सी बातें थीं, जिसका असर रहा है. खर्रा ने कहा कि हार के हर कारण पर मंथन और चिंतन की जरूरत है. हार की जिम्मेदारी किसी एक की नहीं है. किरोड़ी लाल मीणा के मंत्रिमंडल पद से इस्तीफे के संकेत पर उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि वह जनता की और विधानसभा सदस्यों की भावनाओं को समझेंगे और हमारे साथ मंत्रिमंडल में बने रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details