गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में मतदान का बहिष्कार का मामला सामने आया है. जिले मांझा प्रखंड के गांव के ग्रामीणों ने ढाला निर्माण की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया है. जिला प्रशासन की टीम अक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन ग्रामीण मानने के लिए तैयार नहीं है.
बूथों पर सन्नाटाः स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन लिखित आश्वासन दे कि रेलवेलाइन पर ढाला का निर्माण किया जाएगा. इसके बाद ही मतदान किया जाएगा. लोगों के बहिष्कार के कारण दो बूथों पर दोपहर 12 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा. सिर्फ पुलिसकर्मी और मतदानकर्मी ही बूथ पर नजर आ रहे हैं. इससे प्रशासन के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.
ढाला निर्माण की मांगः बता दें कि मांझा प्रखंड के भटवलिया गांव निवासी काफी दिनों से ढाला निर्माण कराने के लिए कई अधिकारियों को आवेदन दिया. मांग को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया गया. वोट बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी गई थी. इसके बावजूद ढाला का निर्माण नहीं किया गया. इसी कारण लोगों ने मतदान करने से मना कर दिया है.
मात्र दस वोट पड़ेः भटवलिया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो बूथ बनाए गए थे. बूथ संख्या 51 पर कुल मतदाता की संख्या 1031 है. महिला 512 और पुरुष मतदाता 519 हैं. बूथ संख्या 52 पर कुल 1103 मतदाता है, जिसमें पुरुष 561 और महिला मतदाताओं की संख्या 542 है. शुरुआत में बूथ संख्या 52 पर मात्र दस मत पड़े हैं.
बीच में रेलवे लाइन होने से समस्याः स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे पढ़ने के लिए रेलवे लाइन के उसपर जाया करते हैं. खेत भी उसी पार है. गांव और सड़क की दूरी काफी कम थी लेकिन रेलवे द्वारा कराये जा रहे काम के दौरान सड़क का सम्पर्क टूट गया है. अब 9 से 10 किलोमीटर का सफर तय कर जाना पड़ता है.