बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में वोटिंग खत्म, शाम 6 बजे तक 58.50% मतदान, वीणा देवी और मुन्ना शुक्ला को 4 जून का इंतजार - Voting In Vaishali

Vaishali Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की खास सीटों में एक लोकतंत्र की जननी वैशाली लोकसभा सीट पर वोटिंग संपन्न हो गयी है. वोटिंग के लिए कुल 1942 मतदान केंद्र बनाए गए थे. शाम 6 बजे तक 58.50% मतदान हुआ. LJPR की वीणा देवी और राजद के मुन्ना शुक्ला को अब 4 जून को इंतजार है.

Voting In Vaishali
वैशाली लोकसभा सीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 6:32 AM IST

Updated : May 25, 2024, 7:17 PM IST

वैशाली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. वैशाली में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं बूथों में भी मतदाताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है. यहां शाम 6 बजे तक 58.50% वोटिंग की गई है.

Vaishali Lok Sabha Seat Voting Updates:

  • वैशाली में वोटिंग संपन्न, शाम 6 बजे तक 58.50% मतदान
  • वैशाली में शाम 5 बजे तक 56.11% वोटिंग
  • वैशाली में दोपहर 3 बजे तक 48.94 परसेंट वोटिंग
  • वैशाली में दोपहर 1 बजे तक 40.48 परसेंट वोटिंग
  • वैशाली में सुबह 11 बजे तक 27.98 परसेंट वोटिंग
  • वैशाली में सुबह 9 बजे तक 11.95 परसेंट वोटिंग
  • मीनापुर 13.2 फीसदी, कांटी में 12.5 फीसदी, बरूराज में 12.6 फीसदी वोटिंग हुई
  • पारु में 11.5 फीसदी, साहेबगंज में 12.9 फीसदी और वैशाली में 9.5 फीसदी वोटिंग हुई
  • वैशाली लोकसभा क्षेत्र के कांटी के बूथ संख्या 148 और 149 के गेट को लोगो ने किया बंद
  • वैशाली लोकसभा सीटपर 20 वीवीपैट, 3 बैलट यूनिट और तीन कंट्रोल यूनिट में तकनीकी खराबी
  • कांटी में चार वीवीपैट, मीनापुर में एक बैलेट यूनिट और चार वीवीपैट बदले गए
  • पारु में एक बैलट यूनिट और एक कंट्रोल यूनिट के अलावा पांच वीवीपैट, बरुराज में एक वीवीपैट
  • साहेबगंज में एक बैलट यूनिट, दो कंट्रोल यूनिट और 6 वीवीपैट बदला गया
  • मड़वन भोज स्थित बूथ संख्या 249 पर ईवीएम में खराबी से मतदान बाधित हुआ था, ईवीएम बदला गया, वोटिंग शुरू.
  • कांटी विधानसभा के लशगरीपुर मतदान केंद्र संख्या 79 और 80 पर वोटरों की लंबी कतार
  • वैशाली लोकसभा के कांटी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कृत नथुनी भगत उच्च विद्यालय बूथ संख्या 70,71,72 पर उमड़ी भीड़
  • सरैया के रेपुरा रामपुर बल्ली में बूथ संख्या 192 ईवीएम मशीन खराब
  • वैशाली लोकसभा के कांटी में महिलाए कर रही जमकर वोटिंग
  • एलजेपीआर की वीणा देवी और आरजेडी के मुन्ना शुक्ला के बीच सीधी भिड़ंत
  • वैशाली में सुबह 7 बजे मतदान शुरू

1942 मतदान केंद्रों पर मतदान: मतदान को लेकर पैरामिलिट्री के साथ घुड़सवार दस्ता और स्कॉर्ट की तैनाती की गई है. दियारा इलाकों में बोट से निगरानी होगी. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खास तौर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. 1942 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

वैशाली में कुल मतदाता: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैशाली लोकसभा के 1942 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा. वैशाली लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 49 हजार 054 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 9 लाख 74 हजार 504 है. वहीं महिला वोटर 8 लाख 74 हजार 475 है जबकि थर्ड जेंडर के भी 75 वोटर हैं. वैशाली लोकसभा में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें वैशाली, पारू, कांटी, बरुराज, साहेबगंज व मीनापुर शामिल है.

शांतिपूर्ण चुनाव की व्यवस्था: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 300 से अधिक माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए हैं. 60% से ज्यादा बूथों से लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था है. वहीं 55 बटालियन से ज्यादा और सैनिक बलों की बूथों और अन्य जगहों पर तैनाती की गई है. इसके अलावा सेक्टर दंडाधिकारी, जनरल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाअधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

रघुवंश बाबू ने पांच बार किया प्रतिनिधित्व: वैशाली लोकसभा में जहां वैशाली जिले का एक मात्र विधानसभा वैशाली शामिल है, वहीं पांच अन्य विधानसभा मुजफ्फरपुर जिले का शामिल है. देश को गरीब कल्याण की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) की सौगात डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह ने दी थी जो वैशाली से सांसद थे. उन्होंने लगातार पांच बार बतौर सांसद वैशाली का नेतृत्व किया.

55 फीसदी युवा वोटर्स: वैशाली लोकसभा में 55 फ़ीसदी मतदाता युवा हैं जिनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाता 1.3% 20 से 29 वर्ष के मतदाता 21. 4% 30 से 39 वर्ष के मतदाता 33.01% जबकि 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता 2.1 प्रतिशत वहीं दिव्यांग मतदाता 0.08% हैं.

वीणा देवी और मुन्ना शुक्ला के बीच टक्कर: वैशाली की जंग इस बार काफी खास हो गई है. एलजेपीआर की वीणा देवी लगातार दूसरी बार जीत की कोशिश में हैं तो वहीं आरजेडी ने इस बार लालगंज के पूर्व एमएलए मुन्ना शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है.

पढ़ें-उत्तर बिहार से अब तक 8 महिलाएं पहुंचीं संसद, सबसे अधिक 4 महिला सांसद वैशाली सीट से जीतीं - Vaishali Lok Sabha Seat

Last Updated : May 25, 2024, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details