अनुराग ठाकुर का 400 सीट जीतने का दावा वाराणसी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे हैं. बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. अनुराग ठाकुर का पहले वाराणसी से चंदौली जाने का कार्यक्रम है. वह बीजेपी की क्लस्टर बैठक में शामिल हुए. चंदौली के बाद केंद्रीय मंत्री वाराणसी में भी बैठक करेंगे. इन सब के बीच उन्होंने वाराणसी में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के बड़े जीत का दावा किया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी कैडर आधारित पार्टी है. शीर्ष नेतृत्व के रूप में खुद प्रधानमंत्री हैं. और 'अब की बार 400 के पार' के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें, क्योंकि 370 से अधिक बीजेपी को सीट दिलाने के लिए लक्ष्य रखा गया है. ठाकुर ने बताया कि वाराणसी क्लस्टर की बैठक चंदौली और वाराणसी जनपद में गुरुवार को होगी. आगामी लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) में यूपी में सभी 80 सीटें हम जीतेंगे. एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए देश में 400 से अधिक सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश को विश्व तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे. अनुराग ठाकुर ने 18 साल के युवाओं से खास अपील करते हुए कहा कि इस बार बढ़ चढ़कर मतदान करें और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें.
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, अब यह हालत हो गई है कि राहुल गांधी की गाड़ी के न तो कोई आगे है और न कोई पीछे. हताश निराश राहुल गांधी क्या कर सकते हैं. नेहरू गांधी परिवार की चार-चार पीढ़ियों को जनता का वोट मिलता था, लेकिन अब उन्हें कोई पूछने नहीं आता. यह स्पष्ट बताता है कांगेस की विदाई हो चुकी है. उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश से ही वायनाड जाकर उन्होंने यूपी के लोगों के लिए ऐसी बातें कहीं, जिससे हमें बहुत दुख हुआ.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, महागठबंधन दिखावे का गठबंधन है. यह पूरी तरह से ठगबंधन है. धार्मिक स्थलों का विरोध करना कांग्रेस पार्टी की आदत है. राम के खिलाफ टिप्पणी करना, सनातन धर्म को कुचलने की बात करना, उत्तर दक्षिण को अलग करने की बात करना, टुकड़े टुकड़े करने वाले लोगों का समर्थन करना. आखिर कांग्रेस पार्टी की यह सोच कैसी है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, कर्नाटक से कांग्रेस उम्मीदवार के राज्यसभा चुनाव जीतने पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं, लेकिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कुछ नहीं बोलते, बल्कि छिपाने का काम करते हैं. यह कैसी सोच है. आखिर कांग्रेस कितना गिरेगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कांग्रेस पार्टी इस बार इतनी भी सीट नहीं जीत पाएगी कि नेता प्रतिपक्ष बन सके. अमर्यादित बयान के बाद जनता इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सुपड़ा साफ करेगी.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के पहले यूपी के इन बाहुबलियों के राजनीतिक करियर पर लगा पूर्ण विराम