लखनऊ :लोकसभा चुनाव 2024 के 6 चरणों का मतदान हो चुका है. अब सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है. इसके लिए सियासी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टियों के बड़े नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर सियासी समीकरणों को साधने में लगे हैं. इसी कड़ी में आज गृह मंत्री अमित शाह 3 जबकि सीएम योगी 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. वह कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद 3 अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले कुशीनगर जाएंगे. दोपहर 12.15 बजे वह पडरौना के उदित नारायण डिग्री कॉलेज में जनसभा करेंगे. कुशीनगर लोकसभा सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. गृह मंत्री भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के पक्ष में सियासी समीकरणों को साधने की कोशिश करेंगे.
इसके बाद गृह मंत्री बलिया के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां वह हल्दी रामपुर स्थित लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज में दोपहर 1.45 बजे जनसभा करेंगे. वह यहां बीजेपी प्रत्याशी सांसद रवींद्र कुशवाहा के लिए लोगों को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में गृह मंत्री चन्दौली के गोसाईपुर में ब्रह्म बाबा के मंदिर के पास दोपहर 3.30 बजे जनसभा करेंगे.