चुनाव परिणाम से तय होगा कई नेताओं का भविष्य जयपुर.लोकसभा के महामुकाबले के लिए राजस्थान में इम्तिहान अब संपन्न हो गए हैं. अब इंतजार है 4 जून का जिसमें सियासी रणबांकुरों का भविष्य फाइनल होगा. अब सभी 25 लोकसभा सीटों पर हार जीत का विश्लेषण भी हो रहा है, लेकिन इन सब के बीच लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ भजनलाल सरकार के मंत्रियों की साख भी दांव पर है. क्योंकि भाजपा ने कमोबेश सभी मंत्रियों को एक एक लोकसभा सीट का प्रभारी बना कर जीत तय करने का टास्क दिया था. अब इन सब मंत्रियों का भविष्य चुनाव परिणाम तय करेंगे. परिणाम के साथ तैयार होने वाले रिपोर्ट कार्ड के आधार पर प्रमोशन -डिमोशन तय है.
परफॉर्मेंस के आधार पर प्रमोशन और डिमोशन होगा तय : प्रदेश की 25 सीटों पर हुए मतदान के बाद अब ना सिर्फ प्रत्याशियों को चुनाव परिणाम का इंतजार है, बल्कि भजनलाल सरकार के मंत्रियों को भी चुनाव नतीजे को लेकर उतनी ही बेचैनी के साथ इंतजार है. लोकसभा चुनाव परिणाम से ही मंत्रियों का संगठन के लिहाज से रिपोर्ट कार्ड तय होगा. दरअसल मंत्रियों को सभी 25 लोकसभा सीटों पर अलग-अलग प्रभाव की जिम्मेदारी दी गई थी, ऐसे में चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान मंत्रियों ने अपने प्रभार वाली लोकसभा सीट पर जमकर पसीना बहाया. मंत्री इस बात को बखूबी समझते हैं कि लोकसभा चुनाव का परिणाम का प्रभाव आगामी दिनों में होने वाले मंत्रिमंडल के फेरबदल में देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर मंत्रियों की परफॉर्मेंस पर प्रमोशन और डिमोशन तय होगा.
पढ़ें: प्रदेश में कम मतदान : 10 साल बाद कांग्रेस को कमबैक की उम्मीद, बीजेपी ने भेजी केंद्रीय नेतृत्व को हैट्रिक रिपोर्ट
अमित शाह ने दिया संकेत :संगठन की ओर से लोकसभा प्रभारी लगाए गए मंत्री चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के साथ सारथी के तौर पर नजर आए. मंत्री प्रत्याशी के साथ नामांकन से लेकर प्रचार तक और कार्यकर्ताओं की नाराजगी उनके मान मन्नौवल में जुटे रहे. लोकसभा चुनाव का परिणाम मंत्रियों के लिए कितना अहम है, इसका अंदाजा बीकानेर की उस घटना से भी लगाया जा सकता है. बीकानेर क्लस्टर की बैठक के दौरान जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत से संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी मांगी. हालांकि मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड सरकारी कामकाज की परफॉर्मेंस के आधार पर तय किया जाता है, लेकिन चुनाव की समीक्षा संगठन स्तर पर की जाएगी और उसका असर आगामी दिनों में बीजेपी की सियासत में देखने को मिल सकता है. कई मंत्रियों की प्रभार को छोड़कर दूसरी सीटों पर साख दाव पर लगी हुई है . कद्दावर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की प्रभार वाली जयपुर ग्रामीण सीट के साथ-साथ दौसा और टोंक सवाई माधोपुर से भी साख दाव पर है, तो वहीं गजेंद्र सिंह खींवसर की बीकानेर के साथ नागौर और जोधपुर , दीया कुमारी के लिए अजमेर के साथ राजसमंद सीट साख का सवाल बनी है. तो वहीं भजनलाल कैबिनेट में जगह नहीं बना सके बीजेपी के फायर ब्रांड नेता तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ को झुंझुनू सीट पर मिली प्रभार की जिम्मेदारी एक बार फिर बाबा के लिए बड़ी चुनौती है. झुंझुनू का परिणाम बाबा बालक नाथ का भविष्य तय करेगा.
इन मंत्रियों की यहां साख दांव पर :-
- अजमेर लोकसभा सीट पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
- कोटा लोकसभा क्षेत्र पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा
- श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र पर सुमित गोदार
- बीकानेर लोकसभा क्षेत्र पर गजेंद्र सिंह खींवसर
- चूरू लोकसभा सीट पर मंत्री अविनाश गहलोत
- सीकर लोकसभा सीट पर मंत्री गौतम दक
- जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा
- जयपुर शहर लोकसभा सीट पर मंत्री जोगाराम पटेल
- अलवर लोकसभा सीट पर मंत्री सुरेश रावत
- भरतपुर लोकसभा सीट पर मंत्री संजय शर्मा
- करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म
- दौसा लोकसभा सीट पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़
- टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर मंत्री मदन दिलावर
- नागौर लोकसभा सीट पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी
- पाली लोकसभा सीट पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग
- जोधपुर लोकसभा सीट पर मंत्री विजय सिंह चौधरी
- बाड़मेर लोकसभा सीट पर मंत्री जोराराम कुमावत
- जालौर सिरोही लोकसभा सीट पर मंत्री के के बिश्नोई
- उदयपुर लोकसभा सीट पर राजस्व मंत्री हेमंत मीना
- बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी
- चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा
- राजसमंद लोकसभा सीट पर मंत्री मंजू बाघमार
- भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर उर्जा मंत्री हीरालाल नागर
- झालावाड़ लोकसभा सीट पर मंत्री ओटाराम देवासी
- झुंझुनू लोकसभा सीट विधायक बाबा बालकनाथ
पढ़ें: राजस्थान में सियासत का पारा टॉप पर, आपसी गुटबाजी ने बढ़ाई कांग्रेस की चुनौती, यहां जाने क्या है कारण
25 सीटों पर जीत का दावा : लोकसभा प्रभारी के तौर पर जिम्मा संभाल रहे मंत्री अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. राज्य के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि भाजपा का चार सौ पार का नारा पूरा होगा. राजस्थान में मैं जिन आठ लोकसभा क्षेत्रों में गया उनमें भाजपा जीत रही है. खासतौर पर नागौर सीट पर भाजपा जीत रही है. उन्होंने बताया कि टोंक सवाई माधोपुर के मालपुरा में मुझे पचपन प्रतिशत मत मिले थे, अब साठ प्रतिशत मत मिलेंगे. भाजपा प्रत्याशी तीन लाख मतों से जीतेंगे. राजस्थान में मोदी की लहर चल रही है, हम सभी सीटें जीतेंगे. मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे. उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि प्रदेश में कोई व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जो मोदी से नाराज हो, चाहे कांग्रेसी ही क्यों ना हो, हालांकि वोट देना उनकी मजबूरी है. लोगों में भावना है कि मोदी की गारंटी वाला काम है जो कहा है वो पूरा करेंगे. देश को 9 करोड से ज्यादा टॉयलेट दिए हैं. गांवों में आज हालात बदले हैं. इस बार कोटा बूंदी लोकसभा में अच्छा मतदान हुआ है. लोग जानते हैं देश को अगर सुरक्षित रख सकता है तो पीएम मोदी ही. महिलाओं और युवाओं में अपेक्षाएं थी विकसित बनेगा तो रोजगार मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि हम सभी 25 की 25 सीटें जीतेंगे.