बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजीव प्रताप रूडी से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, जानें कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं दोनों - RAJIV PRATAP RUDY ASSETS - RAJIV PRATAP RUDY ASSETS

MP Rajiv Pratap Rudy Property Details: सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान दिए गए संपत्ति के ब्योरा में राजीव प्रताप रूडी से ज्याद अमीर उनकी पत्नी हैं.

सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी
सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 10:08 AM IST

Updated : May 12, 2024, 10:59 AM IST

छपरा: सारण के वर्तमानसांसद राजीव प्रतापरूडी ने नामांकन करा लिया है. अपने नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र में राजीव प्रताप रूडी ने जो अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है, उसके हिसाब से वह और उनकी पत्नी करोड़ों की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं. राजीव प्रताप रूडी कई बार विधायक, सांसद और मंत्री बनने के साथ एक कमर्शियल पायलट भी हैं.

महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं रूडी:राजीव प्रताप रूडी की संपत्ति 1 करोड़ 19 लाख 96 हजार 481 रुपए की है, वहीं उनकी पत्नी नीलम प्रताप की कुल संपत्ति 1 करोड़ 25 लाख 50654 रुपए की है. उनके पास काफी मात्रा में पुश्तैनी जमीन के साथ-साथ उनके पटना, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और उनके पैतृक आवास हरनारायण अमनोर में काफी जमीन, फ्लैट और मकान हैं. सारण सांसद महंगी गाड़ियों के शौकीन भी हैं.

रूडी की पत्नी गहनों की शौकीन: आभूषण के मामले में राजीव प्रताप से ज्यादा उनकी पत्नी शौकीन हैं. पत्नी के पास 735 ग्राम ज्वेलरी है, जिसकी कीमत 49,88,332 रुपए है. वहीं राजीव प्रताप रूडी के पास 245 ग्राम ज्वेलरी है, जिसकी कीमत 16,62,325 रुपए है. वहीं उनके पास 55 बीघा 11 कट्ठा 10 धुर जमीन है, जिसकी कीमत 33,34,420 है तथा 9 कट्ठा तीन धुर जमीन है जिसकी कीमत 90,00,000 और 7 कट्ठा जमीन है, जिसकी कीमत 40,00,000 है. उनके पास गिफ्ट में मिली जमीनी भी है, जिसकी कीमत लगभग 12,00,000.

महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं रूडी:राजीव प्रताप रूडी के पास एक एमजी जेएस है, जिसकी कीमत 22 लाख 80 हजार 580 रुपए, दो इनोवा जिसकी कीमत 12 लाख 43 हजार और 8 लाख 50 हजार है, वहीं एक एंबेसडर कार भी राजीव प्रताप रूडी ने खरीदी है, जिसकी कीमत फिलहाल 3,96,000 है.

1977 में की थी मैट्रिक:राजीव प्रताप रूडी के छपरा के एसबीआई एडीबी साढा ब्रांच, पटना के स्टेट बैंक की सचिवालय शाखा, हर नारायण अमनौर में पोस्ट ऑफिस में तथा दिल्ली में भी विभिन्न बैंकों में कई खाते है. शपथ पत्र के अनुसार राजीव प्रताप रूढ़ी ने 1977 में मैट्रिक की परीक्षा पटना के सेंट माइकल हाई स्कूल से तथा 1982 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में किया है तथा 1987 में उन्होंने मगध विश्वविद्यालय बोधगया से इकोनॉमिक्स में मास्टर की डिग्री ली है.

राजीव प्रताप रूडी के पास कैश: राजीव प्रताप रूडी के पास पटना और उनके पैतृक गांव हरनारायण अमनौर तथा नोएडा में एक अपार्टमेंट तथा गुड़गांव में प्लॉट भी है. इन संपत्तियों की कीमत 5,52,62,741 है. उनके पास 80,400 रुपए कैश, वहीं उनकी पत्नी के पास 42,300 रुपए कैश इन हैंड है. राजीव प्रताप रूडी ने एडीएम शाह निर्वाचित पदाधिकारी शंभू शरण पांडे के समक्ष दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया नामांकन के समय उनकी पत्नी नीलम प्रताप दोनों बेटियां, श्रेया प्रताप सिंह और अनिशा प्रताप सिंह भी उपस्थित थी.

सारण में महा मुकाबला: बिहार की सारण लोकसभा सीट से लालू प्रसाद यादव ने अपनी लाडली बेटी रोहिणी आचार्य को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ मैदान में उतारा है. जिस कारण सारण लोकसभा हॉट सीट बनी हुई है. लालू परिवार ने रोहिणी को जिताने में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं भाजपा के उम्मीदवार मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहे हैं. यहां 5वें चरण में 20 मई को मतदान होने वाला है.

ये भी पढ़ें:

सारण का 'रण': दांव पर लालू परिवार की साख, रूडी को 'मोदी की गारंटी' पर भरोसा - lok sabha election 2024

बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने किया नामांकन, लालू यादव की बेटी रोहिणी से होगा मुकाबला - Saran MP Rajeev Pratap Rudhi

Last Updated : May 12, 2024, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details