छपरा: सारण के वर्तमानसांसद राजीव प्रतापरूडी ने नामांकन करा लिया है. अपने नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र में राजीव प्रताप रूडी ने जो अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है, उसके हिसाब से वह और उनकी पत्नी करोड़ों की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं. राजीव प्रताप रूडी कई बार विधायक, सांसद और मंत्री बनने के साथ एक कमर्शियल पायलट भी हैं.
महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं रूडी:राजीव प्रताप रूडी की संपत्ति 1 करोड़ 19 लाख 96 हजार 481 रुपए की है, वहीं उनकी पत्नी नीलम प्रताप की कुल संपत्ति 1 करोड़ 25 लाख 50654 रुपए की है. उनके पास काफी मात्रा में पुश्तैनी जमीन के साथ-साथ उनके पटना, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और उनके पैतृक आवास हरनारायण अमनोर में काफी जमीन, फ्लैट और मकान हैं. सारण सांसद महंगी गाड़ियों के शौकीन भी हैं.
रूडी की पत्नी गहनों की शौकीन: आभूषण के मामले में राजीव प्रताप से ज्यादा उनकी पत्नी शौकीन हैं. पत्नी के पास 735 ग्राम ज्वेलरी है, जिसकी कीमत 49,88,332 रुपए है. वहीं राजीव प्रताप रूडी के पास 245 ग्राम ज्वेलरी है, जिसकी कीमत 16,62,325 रुपए है. वहीं उनके पास 55 बीघा 11 कट्ठा 10 धुर जमीन है, जिसकी कीमत 33,34,420 है तथा 9 कट्ठा तीन धुर जमीन है जिसकी कीमत 90,00,000 और 7 कट्ठा जमीन है, जिसकी कीमत 40,00,000 है. उनके पास गिफ्ट में मिली जमीनी भी है, जिसकी कीमत लगभग 12,00,000.
महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं रूडी:राजीव प्रताप रूडी के पास एक एमजी जेएस है, जिसकी कीमत 22 लाख 80 हजार 580 रुपए, दो इनोवा जिसकी कीमत 12 लाख 43 हजार और 8 लाख 50 हजार है, वहीं एक एंबेसडर कार भी राजीव प्रताप रूडी ने खरीदी है, जिसकी कीमत फिलहाल 3,96,000 है.
1977 में की थी मैट्रिक:राजीव प्रताप रूडी के छपरा के एसबीआई एडीबी साढा ब्रांच, पटना के स्टेट बैंक की सचिवालय शाखा, हर नारायण अमनौर में पोस्ट ऑफिस में तथा दिल्ली में भी विभिन्न बैंकों में कई खाते है. शपथ पत्र के अनुसार राजीव प्रताप रूढ़ी ने 1977 में मैट्रिक की परीक्षा पटना के सेंट माइकल हाई स्कूल से तथा 1982 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में किया है तथा 1987 में उन्होंने मगध विश्वविद्यालय बोधगया से इकोनॉमिक्स में मास्टर की डिग्री ली है.