बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक ललित यादव ने कहा दरभंगा से लडूंगा चुनाव, पार्टी ने दी है जिम्मेवारी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

LALIT YADAV: आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री ललित यादव ने कहा है कि वह दरभंगा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन एकजुट है और जल्द ही सभी सीटों से उम्मीदवारों का एलान कर दिया जाएगा. पढ़िये पूरी खबर.

ललित यादव, विधायक, आरजेडी
ललित यादव, विधायक, आरजेडी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 4:08 PM IST

ललित यादव, विधायक, आरजेडी

पटनाःआरजेडी विधायक ललित यादव ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन पूरी तरह एकजुट हैं. इस बार बिहार की सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी. उन्होंने खुद दरभंगा से चुनाव लड़ने की बात कही. साथ ही पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव की नाराजगी पर ललित यादव ने कहा कि, टिकट नहीं मिलने पर लोग नाराज होते ही हैं, ये स्वाभाविक है.

''निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा. पार्टी ने मौका दिया है, दरंभगा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है तो चुनाव लड़ेंगे, अच्छे से चुनाव लड़ेंगे. जल्द ही महागठबंधन की सीट शेयरिंग फाइनल हो जाएगी.''- ललित यादव, आरजेडी विधायक

दरंभगा से आरजेडी कैंडिडेट हैं ललित यादवःदरंभगा ग्रामीण विधानसभा से लगातार 6 बार से विधायक ललित यादव को इस बार आरजेडी ने लोकसभा के रण में दरभंगा लोकसभा सीट से अपना कैंडिडेट बनाया है. 2020 के विधानसभा चुनाव में दरभंगा दस विधानसभा सीट में से सिर्फ एक ग्रामीण विधानसभा से चुनाव जीतकर ललित यादव ने आरजेडी की लाज बचाई थी.

'सब सीट, सब उम्मीदवार तय हैं':महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेच पर ललित यादवने कहा कि सब उम्मीदवार और सीटें तय हो चुकी हैं. बस एक से दो दिनों में आधाकारिक घोषणा हो जाएगी. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई पेच नहीं है. महागठबंधन एकजुट है और इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा.

'टिकट कटने पर नाराजगी स्वाभाविक है': पूर्णिया सीट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस नेता पप्पू यादव की नाराजगी को लेकर ललित यादव ने कहा कि राजनीति में सब टिकट की चाह रखते हैं. जाहिर है टिकट नहीं मिलने पर लोग नाराज होते हैं, ये स्वाभाविक है. बाकी महागठबंधन में कहीं कोई तकरार नहीं है और हमलोग पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ेंःबीमा भारती को पप्पू यादव ने बताया छोटी बहन, बोले- 'चुनाव लड़ूं या नहीं, ये पूर्णिया की जनता तय करे' - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details