पटनाःआरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भोजपुरी अभिनेता औरगायक पवन सिंह के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को बीजेपी की चाल करार दिया है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि काराकाट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए बीजेपी ने पवन सिंह को जानबूझकर काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उतारा है.
'पहले एक सीट पर सलटाया और अब हराने का इंतजाम किया': मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि "बीजेपी ने NDA के सीट बंटवारे में पहले उपेंद्र कुशवाहा को एक सीट पर सलटा दिया और जब उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें हराने के लिए पवन सिंह को काराकाट में सेट कर दिया, पहले तो आसनसोल से टिकट दिया था, अब उपेंद्रजी को हराने के लिए काराकाट भेज दिया. यही है बीजेपी का असली चरित्र."
10 अप्रैल को सोशल अकाउंट के जरिये किया एलानः भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर 10 अप्रैल को पोस्ट डालकर काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था. पवन सिंह ने लिखा कि "माता गुरुतरा भूमेरू" अर्थात माता इस भूमि से अधिक भारी होती है और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा, जय माता दी.
आसनसोल से बीजेपी का टिकट लौटा दिया थाः इससे पहले 2 मार्च को बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट देने का एलान किया था, जिस पर पवन सिंह ने पहले खुशी जताई लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्होंने बीजेपी नेतृत्व का आभार जताते हुए टिकट लौटा दिया था. तब कहा गया कि पवन सिंह के एक गाने को लेकर टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो के एक पोस्ट के बाद पवन सिंह ने टिकट लौटाने का फैसला किया.
आरा से चुनाव लड़ने की चर्चा रहीःआसनसोल सीट से टिकट लौटाने के बाद माना जा रहा थै कि बीजेपी किसी दूसरी सीट से पवन सिंह को टिकट दे सकती है. जिन सीटों पर पवन सिंह के कैंडिडेट बनाए जाने की चर्चा थी उसमें से बिहार की आरा लोकसभा सीट के साथ ही यूपी की बलिया सीट की भी चर्चा थी. लेकिन बीजेपी ने आरा से केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद आरके सिंह को टिकट दिया जबकि 10 अप्रैल को ही बीजेपी ने बलिया से नीरज शेखर को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया. जिसके बाद पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़ने का एलान किया.
काराकाट में होती आई है सीधी टक्करः काराकाट लोकसभा सीट के पिछले 3 चुनावों की बात करें तो काराकाट लोकसभा सीट पर सीधी टक्कर देखने को मिली है. 2009 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के महाबली सिंह ने आरजेडी की कांति सिंह को हराया था, जबकि 2014 में NDA कैंडिडेट के रूप में उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी की कांति सिंह को हराया था. वहीं 2019 में जेडीयू के महाबली सिंह ने महागठबंधन के कैंडिडेट के रूप में उतरे उपेंद्र कुशवाहा को हराया था.