राजाराम मील का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.... झुंझुनू. राजस्थान की राजनीति में जाति हमेशा से एक बड़ा फैक्टर रहा है. ऐसे में अपने आपको जातियों का नुमाइंदा कहने वाले समर्थन या विरोध जताते रहते हैं. राजस्थान में कई सीटों पर जाटों का अच्छा खासा प्रभाव है और उनके नाम से कई संगठन बने हुए हैं. ऐसा ही एक संगठन है जाट महासभा, जिसके प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने हाल ही में भाजपा की ज्योति मिर्धा और उसके बाद अब झुंझुनू से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को समर्थन दिया है.
हालांकि, ये अलग बात है कि ज्योति मिर्धा व शुभकरण चौधरी के सामने चुनाव लड़ने वाले भी जाट ही हैं. हाल ही में नागौर में ज्योति मिर्धा को समर्थन करने के बाद कांग्रेस व आरएलपी के गठबंधन से नागौर में चुनाव लड़ रहे हनुमान बेनीवाल ने राजाराम मील पर तीखा हमला किया था. गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल को भी किसान समाज का ही नेता माना जाता है. उन्होंने किसानों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन भी तोड़ दिया था.
पढ़ें :उपराष्ट्रपति को लेकर दिए बयान पर ज्योति मिर्धा का पलटवार, बोलीं- बेनीवाल ने समाज के हर नेता के बारे में हल्के शब्द बोले हैं - Lok Sabha Election 2024
बेनीवाल करता रहता है बकवास : अब राजाराम मील ने हनुमान बेनीवाल के आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे पूछा कि आप जाटों के 'ठेकेदार' बने हुए हैं, लेकिन आपने जाट महासभा के चुनाव कब करवाए. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि संगठन के समय-समय पर चुनाव होते रहते हैं. वहीं, जाट के सामने जाट को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम यह देखते हैं कि हमारे समाज का ज्यादा भला कौन कर सकता है.
ओबीसी आरक्षण में विसंगति को लेकर हुए आंदोलन में ज्योति मिर्धा व शुभकरण चौधरी ने हमारा साथ दिया था. ऐसे में हम उनका समर्थन कर रहे हैं. वहीं, हमने पूछा कि हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि राजाराम मील को ऐसे समय में नहीं घूमना चाहिए, अन्यथा कोई युवा उनकी पूजा-पाठ कर देगा. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने जयपुर में बहुत गुंडे और युवाओं को सुधारा है, कोई मुझे हाथ लगा कर तो दिखाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने कौन सा समाज का भला किया है. वह हमेशा बकवास करता रहता है.
मेरी किसी से कोई दोस्ती नहीं : वहीं, कभी बीजेपी और कभी कांग्रेस को समर्थन देने और इसका कारण निजी स्वार्थ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा ना तो भाजपा से कोई प्रेम है और ना ही कांग्रेस से. हम तो मुद्दों को लेकर अलग-अलग पार्टियों को समर्थन देते रहते हैं और हमें हमारा समाज का हित देखना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मैंने केवल शुभकरण चौधरी और ज्योति मिर्धा का ही समर्थन किया है और अन्य सीटों पर भाजपा के समर्थन में कुछ भी नहीं कहा है.