आगरा :सपा और कांग्रेस गठबंधन ने आगरा जिले की दोनों लोकसभा सीट का बंटवारा एक-एक सीट पर किया है. आगरा सुरक्षित पर सपा ने सुरेश चंद कर्दम को चुनाव मैदान में उतारा है तो फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है. रामनाथ सिकरवार के समर्थन में वोट मांगने के लिए प्रियंका गांधी शुक्रवार की दोपहर फतेहाबाद में रोड शो करेंगी. प्रियंका गांधी लगभग एक घंटे मेंं करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो करके प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगी.
बता दें कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल और उनके बेटे चौधरी रामेश्वर ने निर्दलीय ताल ठोंकी है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा के मीडिया कॉर्डिनेटर सैय्यद इब्राहिम जैदी ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो फतेहाबाद में शुक्रवार दोपहर को है.
फतेहाबाद स्थित बाह तिराहा से गांधी चौराहा, अंबेडकर चौक होकर रोड शो बस स्टैंड पर जाकर खत्म होगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली है. हर पदाधिकारी को जिम्मेदारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे फतेहाबाद पहुंचेंगी. इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा.
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो की सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीसीपी पूर्वी सहित खुफिया विभाग और गांधी के पीएसओ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने ब्लॉक कार्यालय से दीनदयाल चौक तक निरीक्षण किया है. हेलिपैड के लिए ब्लॉक कार्यालय के पास बना है. सड़क के दोनों ओर रस्सा लगाकर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. बहुमंजिला इमारतों पर भी पुलिस कर्मी मुस्तैद रहेंगे.