उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रियंका गांधी आज निकालेंगी रोड शो, ये रहेगा रूट - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आगरा में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होनी है. इसे लेकर सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस की ओर से आज रोड शो निकाला जाएगा.

आगरा में प्रियंका गांधी का रोड शो आज.
आगरा में प्रियंका गांधी का रोड शो आज. (ट्वीटर)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 10:11 AM IST

आगरा :सपा और कांग्रेस गठबंधन ने आगरा जिले की दोनों लोकसभा सीट का बंटवारा एक-एक सीट पर किया है. आगरा सुरक्षित पर सपा ने सुरेश चंद कर्दम को चुनाव मैदान में उतारा है तो फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है. रामनाथ सिकरवार के समर्थन में वोट मांगने के लिए प्रियंका गांधी शुक्रवार की दोपहर फतेहाबाद में रोड शो करेंगी. प्रियंका गांधी लगभग एक घंटे मेंं करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो करके प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगी.

बता दें कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल और उनके बेटे चौधरी रामेश्वर ने निर्दलीय ताल ठोंकी है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा के मीडिया कॉर्डिनेटर सैय्यद इब्राहिम जैदी ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो फतेहाबाद में शुक्रवार दोपहर को है.

फतेहाबाद स्थित बाह तिराहा से गांधी चौराहा, अंबेडकर चौक होकर रोड शो बस स्टैंड पर जाकर खत्म होगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली है. हर पदाधिकारी को जिम्मेदारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे फतेहाबाद पहुंचेंगी. इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा.

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो की सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीसीपी पूर्वी सहित खुफिया विभाग और गांधी के पीएसओ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने ब्लॉक कार्यालय से दीनदयाल चौक तक निरीक्षण किया है. हेलिपैड के लिए ब्लॉक कार्यालय के पास बना है. सड़क के दोनों ओर रस्सा लगाकर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. बहुमंजिला इमारतों पर भी पुलिस कर्मी मुस्तैद रहेंगे.

फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार चौहान ने बताया कि, रूट पर विद्युत तार नीचे लटक रहे हैं. उन्हें विद्युत विभाग से ठीक कराने के लिए कहा है. अवर अभियंता आकाश कुमार ने बताया कि, शुक्रवार दोपहर दोपहर 3 बजे से रोड शो की समाप्ति तक कस्बा फतेहाबाद की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.

फतेहपुर सीकरी लोकसभा के मीडिया कॉर्डिनेटर सैययद इब्राहिम जैदी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार सेना से रिटायर हैं. 2004 में आर्मी से रिटायर होने के बाद रामनाथ सिकरवार क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में आगरा की खेरागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर भाजपा प्रत्याशी भगवान सिंह कुशवाहा को कड़ी टक्कर दी थी. इस चुनाव में रामनाथ सिंह को 65 हजार से अधिक वोट मिले थे. तब भी प्रियंका रामनाथ के लिए रोड शो किया था.

विधानसभा वार मतदाता :आगरा ग्रामीण विधानसभा में पुरुष मतदाता 219900 जबकि महिला मतदाता 180376 हैं. फतेहपुरसीकरी में पुरुष वोटर 186090 जबकि महिला वोटर 157355 हैं. खेरागढ़ में पुरुष वोटर 172822 जबकि महिला वोटर 144752 है. फतेहाबाद लोकसभा सीट से पुरुष वोटर 166914 जबकि महिला वोटर 139248 हैं. इसी कड़ी में बाह में पुरुष वोटर 178842 हैं जबकि 146614 महिला मतदाता हैं.

फतेहपुरसीकरी में जातिगत वोट (लगभग) :क्षत्रिय 3.5 लाख, ब्राह्मण 3.0 लाख, जाट 2.5 लाख, जाटव 2.5 लाख, कुशवाह 1.4 लाख, निषाद 1.25 लाख, मुस्लिम एक लाख,
वैश्य एक लाख.

यह भी पढ़ें :रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, नामांकन आज, अमेठी से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा मैदान में

ABOUT THE AUTHOR

...view details