उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर Polling Updates; इस सीट पर सबसे अधिक 68.92 फीसद मतदान हुआ - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Saharanpur Polling Updates: यूपी की नंबर एक लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. दिन निकलते ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई. सहारनपुर में आठों सीटों में से सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 10:41 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 8:12 PM IST

सहारनपुर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया.

सहारनपुर:Lok Sabha Election 2024 Polling Updates:सहारनपुर लोकसभा सीट पर लोकतंत्र का महापर्व जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लगी हुई हैं. जनपद सहारनपुर में 2,708 मतदेय स्थलों पर मतदान चल रहा है. इनमें से 746 अति संवेदनशील मतदेय स्थल चिह्नित किए गए हैं. यूपी की नंबर एक लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. दिन निकलते ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई. सहारनपुर में कुल 68.92 फीसद मतदान हुआ, जो अन्य 7 सीटों से सबसे अधिक है. सहारनपुर की जनता विकास के मुद्दे को लेकर मतदान करने पहुंच रही है. सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र एवं कैराना आंशिक लोकसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 53.49 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों पर सुबह से लंबी कतारें लगी हुई हैं. इस बार मुस्लिम मतदाताओं में सबसे ज्यादा जागरूकता देखी जा रही है। बरखा पहने मुस्लिम महिलाएं और युवतियां भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंची हुई हैं. जबकि हिन्दू बाहुल्य केंद्रों पर बहुत कम भीड़ नजर आ रही है. सुरक्षा के मद्देनजर आला अधिकारी पोलिंग बूथों पर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. जैसे जैसे दिन ढल रहा है वैसे वैसे मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है. जनपद में इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की संभावना हैं. अभी तक जनपद सहारनपुर मतदान प्रतिशत में सबसे आगे चल रहा है. महिलाओं, पुरुषों और युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकतंत्र के महापर्व में वोट स्वरूपी आहुति देने के लिए मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लगी है. सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात किया हुआ है.

मतदान को सुचारू कराने के लिए जिले को 22 जोन एवं 216 सेक्टर में बांटा गया है. चुनाव को स्वतंत्र, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक कराने के लिए 1377 मतदेय स्थलों पर वैबकास्टिंग की जा रही है. जनपद में सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय सुरक्षा बल, पीएसी बल समेत 17 हजार जवान तैनात किये गए हैं. सहारनपुर से सटे तीन प्रदेशों की सीमाओं पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील केंद्रों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने जेवी जैन डिग्री कॉलेज में किया मतदान, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां. बोले, विकास के मुद्दे पर मतदाता मतदान कर रहे. सहारनपुर के मतदाता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं. मुकाबले में कोई नहीं है. लोकतंत्र के महापर्व में सबको आहुति देने की कर रहे अपील.

राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने किया मतदान: राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने अपने गांव जड़ौदा पांडा के मतदान स्थल पर मतदान किया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले, नरेंद्र मोदी बन रहे तीसरी बार प्रधानमंत्री. 2 लाख से ज्यादा मतों से जीत रहे भाजपा प्रत्याशी, इमरान मसूद को बताया चुनाव से बाहर, बसपा को बताया गायब.

कैराना भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने किया मतदान: कैराना सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने अपने गांव के मतदान केंद्र पर मतदान किया. जीत के लिए शत प्रतिशत दिखे आश्वस्त. बोले, पीएम मोदी की गारंटी और विकास कार्यों पर मिल रहा वोट. हार के बाद विपक्षी दल EVM के सिर फोड़ेंगे ठीकरा. सपा सरकार में कैराना से होता था पलायन, भाजपा सरकार में मिली सुरक्षा, रुका पलायन, बहु-बेटियां और व्यपारी सुरक्षित.

कांग्रेस बसपा प्रत्याशी ने किया मतदान: कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मोड़ ने मतदान किया. बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने देवबंद में मतदान किया. भाजपा से बताया सीधा मुकाबला. माजिद ने कहा, कांग्रेस मुकाबले से बाहर है. बढ़ती महंगाई, विकास के मुद्दे को लेकर लोग मतदान कर रहे. उन्होंने शत प्रतिशत जीत का दावा किया.

जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने किया मतदान, बोले साम्प्रदायिक ताकत के खिलाफ करें मतदान: जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इस्लामिया डिग्री कॉलेज में अपने मत का प्रयोग किया, बोले अपने मताधिकार का करें इस्तेमाल, मुल्क में परिवर्तन होना जरूरी, देश में अमन चैन और भाई चारा रखने वाली सरकार का करें चयन.

Saharanpur Lok Sabha Seat Result Date:बता दें, यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट पर आज शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखवा दिया जाएगा. मतगणना 4 जून को होगी. तब इनको निकालकर मतगणना स्थल ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः रामपुर लोकसभा सीट पर झूम के निकले वोटर, बोले- बेहतर विकास करने वाला सांसद चुनेंगे

Last Updated : Apr 19, 2024, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details