रायपुर:चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलसूत्र वाले बयान पर सियासी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रायपुर पहुंचीं कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी और बीजेपी पर जवाबी हमला बोला. रंजीत रंजन ने कहा कि पीएम का बयान निंदनीय है. अबतक किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान नहीं दिया होगा. मंगलसूत्र महिला का सुहाग होता है इसपर बयान देना गलत है.
मंगलसूत्र वाले बयान पर सियासी हंगामा जारी: दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों चुनाव प्रचार के लिए अलीगढ़ पहुंचे थे. प्रचार के दौरान कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि राहुल गांधी ये चाहते हैं कि किसके पास कितना पैसा है इसकी जांच हो. किसके पास कितने सोने चांदी के जेवरात हैं ये पता चले. किसके पास कितने घर हैं ये मालूम हो. पीएम ने कहा कि कांग्रेस का इरादा संपत्तियों पर कब्जा करने का लगता है. इन संपत्तियों पर कब्जा कर वो दूसरों को बांटेगी. भाषण के दौरान पीएम ने कहा कि माता और बहनों के पास कितने जेवरात हैं ये पता चले. पीएम ने कांग्रेस पर ताना देते हुए कहा कि जिस मंगलसूत्र की रक्षा कानून भी करता है उसपर कांग्रेस की नजर है. मोदी के बयान पर सियासी बवाल वहीं से शुरु हो गया.