अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पुष्कर में विजय शंखनाद सभा होगी. पीएम मोदी 1:30 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री मोदी पुष्कर आएंगे. हिंदुओं की सबसे बड़ी धर्मस्थली तीर्थराज गुरु पुष्कर में सभा करके अजमेर और नागौर लोकसभा सीट के वोटरों को साधेंगे. पुष्कर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली बार सभा होने जा रही है. लोकसभा चुनाव के सियासी समर में भाजपा ने मोदी की चुनावी सभा को विजय शंखनाद सभा का नाम दिया है. यानी भाजपा जीत के जिस लक्ष्य को लेकर चल रही है उसका शंखनाद जगत पिता ब्रह्मा की धरती पुष्कर से आज बीजेपी के स्थापना दिवस से होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुष्कर रैली के जरिए बीजेपी अजमेर संभाग की चारों लोकसभा सीटों अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और नागौर को कवर करेगी. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने रणनीति के तहत सुरक्षा के लिए बनाई कार्य योजना पर काम शुरू कर दिया है.
पीएम मोदी की पुष्कर में विजय शंखनाद रैली आज, भांपेंगे जनता की नब्ज - PM MODI RALLY
ब्रह्मा नगरी पुष्कर में आज पीएम मोदी एक बार फिर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का एक हफ्ते में ये तीसरी बार राजस्थान का दौरा है. पीएम इससे पहले कोटपूतली फिर शुक्रवार को चूरू में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. आज पुष्कर की रैली के जरिए बीजेपी अजमेर संभाग की चारों लोकसभा सीटों अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और नागौर को कवर करेगी.
Published : Apr 6, 2024, 11:02 AM IST
चप्पे-चप्पे पर रहेंगे पुलिस कर्मी : पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पीएम की सभा को लेकर ढाई हजार से भी अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया हैं. पुष्कर के मेला मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के लिए भव्य मंच तैयार किया गया है. कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए तीन बड़े पंडाल बनाए गए हैं. इनमें 15 हजार कुर्सियां लगाई गई है. इतने ही लोगो की मैदान में बने पवेलियन में बैठने की व्यवस्था की गई है. सभा स्थल में लोगों के प्रवेश से पहले प्रत्येक व्यक्ति की जांच होगी. पुष्कर में 12 जगहों पर वाहनों कर लिए बड़ी पार्किंग बनाई गई है. यहां से लोगों को पैदल ही सभा स्थल तक पहुंचना होगा.
जनसभा में सीएम भजनलाल भी रहेंगे मौजूद : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 12:30 बजे पुष्कर पहुचेंगे. यहां ब्रह्म घाट पहुंचकर सीएम भजनलाल शर्मा तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे. यहां घाट पर पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना करने का भी उनका कार्यक्रम है.